ट्रंप के चुनाव जीतने से रूस की बल्ले-बल्ले! अब पूरा होगा पुतिन का बरसों पुराना सपना

नई दिल्ली: 2016 से 2020 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे डोनाल्ड ट्रंप ने चार साल के अंतराल के बाद फिर से प्रेसिडेंट इलेक्शन जीत लिया है. उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार और मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को मात दी है. इस बीच दुनियाभर से ट्रंप को जीत बधाई मिलना शुरू हो गई […]

Advertisement
ट्रंप के चुनाव जीतने से रूस की बल्ले-बल्ले! अब पूरा होगा पुतिन का बरसों पुराना सपना

Vaibhav Mishra

  • November 6, 2024 4:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 weeks ago

नई दिल्ली: 2016 से 2020 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे डोनाल्ड ट्रंप ने चार साल के अंतराल के बाद फिर से प्रेसिडेंट इलेक्शन जीत लिया है. उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार और मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को मात दी है. इस बीच दुनियाभर से ट्रंप को जीत बधाई मिलना शुरू हो गई है. हालांकि अभी तक युद्धग्रस्त देश रूस और यूक्रेन की ओर से ट्रंप को बधाई नहीं दी गई है.

ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से पुतिन को फायदा

डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बड़ा फायदा मिल सकता है. मालूम हो कि ट्रंप युद्ध के दौरान यूक्रेन को दी जाने वाली आर्थिक मदद के सख्त खिलाफ हैं. जब जो बाइडेन प्रशासन ने यूक्रेन को कई बिलियन डॉलर की आर्थिक सहायता दी थी उस वक्त ट्रंप ने इसकी काफी मुख़ालिफ़त की थी. ऐसे में माना जा रहा है कि ट्रंप राष्ट्रपति बनने के बाद यूक्रेन को दी जा रही सहयता रोक देंगे.

… फिर यूक्रेन को युद्ध में हरा देगा रूस

डोनाल्ड ट्रंप के व्हाइट हाउस की कमान संभालने के बाद अगर अमेरिका ने यूक्रेन को दी जाने वाली सहायता रोक दी तो फिर रूस को इसका सीधा फायदा मिलेगा. विश्लेषकों की मानें तो अमेरिका से हथियार और पैसों की मदद नहीं मिलेगी तो यूक्रेन ज्यादा दिनों तक युद्ध के मैदान में रूस का सामना नहीं कर पाएगा. ऐसे में कुछ दिनों के अंदर ही पुतिन की सेना यूक्रेन को मात दे देगी.

यह भी पढ़ें-

अमेरिका की धरती पर हिंदुओं का दबदबा, भारतीयों ने जीत ली ये सीटें

Advertisement