नंदन कानन एक्सप्रेस पर चली गोलियां, ट्रेन के कोच का टूटा शीशा, मची अफरा-तफरी

नई दिल्ली: ओडिशा के भद्रक जिले में मंगलवार को चलती नंदन कानन एक्सप्रेस पर फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया। यह घटना चरम्पा स्टेशन के पास हुई, जब कुछ अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर गोलियां चला दीं. इससे यात्रियों में दहशत फैल गई है। वहीं रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) […]

Advertisement
नंदन कानन एक्सप्रेस पर चली गोलियां, ट्रेन के कोच का टूटा शीशा, मची अफरा-तफरी

Yashika Jandwani

  • November 5, 2024 8:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

नई दिल्ली: ओडिशा के भद्रक जिले में मंगलवार को चलती नंदन कानन एक्सप्रेस पर फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया। यह घटना चरम्पा स्टेशन के पास हुई, जब कुछ अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर गोलियां चला दीं. इससे यात्रियों में दहशत फैल गई है। वहीं रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने घटना का संज्ञान लेते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी है। रेलवे के अनुसार, ट्रेन के गार्ड ने सूचित किया कि गार्ड वैन की खिड़की पर हमला हुआ है।

वायरल वीडियो में दिखे गोली के निशान

जानकारी के मुताबिक, नंदन कानन एक्सप्रेस सुबह 9:25 बजे भद्रक स्टेशन से रवाना हुई थी और लगभग 9:30 बजे फायरिंग की घटना घटी। हालांकि इस हमले में किसी यात्री को चोट नहीं आई, लेकिन ट्रेन के कोच का शीशा टूट गया। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में गोलियों के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं, जिससे यात्रियों में भय का माहौल है। इस घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रेन को सुरक्षित पुरी तक पहुंचाया।

यात्रियों के बीच मची अफरा-तफरी

घटना के बाद रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। वहीं फायरिंग का कारण और हमलावरों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। जीआरपी की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। बता दें घटना के वक्त मौजूद यात्रियों ने बताया कि फायरिंग की आवाज सुनकर ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई। कई यात्री स्थिति को समझने के लिए खिड़कियों से बाहर झांकते दिखे, लेकिन भय और असमंजस के कारण लोगों में बेचैनी बढ़ गई।

रेलवे अधिकारियों ने इसे संभावित आपराधिक साजिश का हिस्सा माना है, हालांकि जांच पूरी होने से पहले कोई ठोस निष्कर्ष निकालना मुश्किल है। आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम इस मामले की तह तक जाने में जुटी हुई है, ताकि हमलावरों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।

ये भी पढ़ें: देर रात सामने आई चौंकाने वाली घटना, डोसा बेचने निकला युवक लेकिन हो गई हत्या

Advertisement