माहिम/मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. राज्य में सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है. इस बीच सोमवार-4 नवंबर को दोपहर तीन बजे उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेने का समय समाप्त हो गया. इस दौरान राज्य की कई सीटों पर जहां काफी मान-मान-मनौव्वल के बाद कई बागियों ने अपना नामांकन […]
माहिम/मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. राज्य में सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है. इस बीच सोमवार-4 नवंबर को दोपहर तीन बजे उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेने का समय समाप्त हो गया. इस दौरान राज्य की कई सीटों पर जहां काफी मान-मान-मनौव्वल के बाद कई बागियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया.
वहीं राज्य की सबसे चर्चित सीटों में शामिल माहिम से शिवसेना (शिंदे गुट) के उम्मीदवार सदा सरवणकर ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे के खिलाफ अपना नाम वापस नहीं लिया.
शिवसेना (शिंदे गुट) के प्रत्याशी सदा सरवणकर ने कहा कि वो नामांकन वापस लेने के संबंध में राज ठाकरे से मुलाकात करना चाहते थे. उन्होंने मुलाकात के लिए राज से वक्त भी मांगा था, लेकिन मनसे प्रमुख ने उनसे मिलने से साफ इनकार कर दिया. इसके बाद सरवणकर ने नामांकन वापस नहीं लेने का फैसला किया.
महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. वह विधानसभा चुनाव लड़ने वाले ठाकरे परिवार के दूसरे सदस्य हैं. उनसे पहले शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे 2019 में वर्ली से चुनाव लड़े थे और जीत हासिल की थी. आदित्य इस चुनाव में भी वर्ली से दावेदारी ठोक रहे हैं.
महाराष्ट्र चुनाव के बीच EC ने लिया बड़ा फैसला, कांग्रेस के कहने पर DGP रश्मि शुक्ला को हटाया