OMG! वसीम अकरम ने पार की सारी हदें, जानें कामरान के परिवार का क्यों उड़ाया मजाक

नई दिल्ली: हाल ही में जब पाकिस्तान टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती तो रमीज राजा ने कप्तान शान मसूद का मजाक उड़ाने की कोशिश की. इसके कुछ ही दिन बाद स्विंग के सुल्तान कहे जाने वाले दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम ने अपनी लाइव कमेंट्री में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान के […]

Advertisement
OMG! वसीम अकरम ने पार की सारी हदें, जानें कामरान के परिवार का क्यों उड़ाया मजाक

Aprajita Anand

  • November 5, 2024 12:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 weeks ago

नई दिल्ली: हाल ही में जब पाकिस्तान टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती तो रमीज राजा ने कप्तान शान मसूद का मजाक उड़ाने की कोशिश की. इसके कुछ ही दिन बाद स्विंग के सुल्तान कहे जाने वाले दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम ने अपनी लाइव कमेंट्री में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान के लिए वनडे डेब्यू करने वाले कामरान गुलाम के परिवार का मजाक उड़ाया है.

सीरीज का पहला वनडे मैच

पाकिस्तान क्रिकेट टीम 3 वनडे और T20 मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई है. सीरीज का पहला वनडे मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया, जिसमें पाकिस्तानी टीम 2 विकेट से हार गई. इस मैच में कामरान गुलाम को पहली बार मौका दिया गया. जब कामरान गुलाम मैदान पर बल्लेबाजी करने आए तो वसीम अकरम ने अपने परिवार का जिक्र किया.

माइकल वॉन ने की हदें पार

वसीम के साथ माइकल वॉन ने भी हदें पार कर दीं. एडम गिलक्रिस्ट और माइकल वॉन के साथ कमेंट्री कर रहे वसीम अकरम ने कहा, ‘कामरान गुलाम बड़े परिवार से आते हैं. वह 12 भाइयों में 11वें नंबर पर हैं. इसके अलावा उनकी चार बहनें भी हैं. इस पर माइकल वॉन ने मजे लेते हुए कहा, ’16 बच्चे…Wow!, उम्र का अंतर कितना होगा ये जानना बहुत दिलचस्प होगा.’ माइकल वॉन की इस टिप्पणी पर एडम गिलक्रिस्ट ने भी चुटकी लेते हुए कहा, ‘पाकिस्तान चयन समिति.’ इन पूर्व क्रिकेटरों द्वारा 29 साल के कामरान गुलाम पर की गई टिप्पणी के बाद उनकी काफी आलोचना हो रही है. यह शायद पहली बार है जब लाइव कमेंट्री के दौरान किसी खिलाड़ी के परिवार के बारे में ऐसी बात की गई हो. ऐसे में माना जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट वसीम अकरम को लेकर जरूर बात कर सकता है.

टेस्ट में कामरान ने किया था दमदार प्रदर्शन

कामरान गुलाम को पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के लिए टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला। कामरान ने अपने डेब्यू टेस्ट में ही जोरदार शतकीय पारी खेली थी. कामरान ने 2 टेस्ट मैचों में 49 की औसत से 147 रन बनाए। कामरान को बाबर आजम की जगह पाकिस्तानी टेस्ट टीम में शामिल किया गया था. इसके अलावा कामरान गुलाम ने पाकिस्तान के लिए घरेलू क्रिकेट में लगातार दमदार प्रदर्शन दिखाया है जिसके चलते उन्हें राष्ट्रीय टीम में खेलने का मौका मिला है.

Also read…

छठ गीत गाने वालीं शारदा सिन्हा की हालत नाजुक, PM मोदी ने फ़ोन कर बेटे अंशुमान से की बात

Advertisement