नई दिल्ली: अमेरिका में आज 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव 2024 के लिए वोटिंग होगी. वहीं इस चुनाव पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी से उपराष्ट्रपति कमला हैरिस चुनाव मैदान में है. तो रिपब्लिकन पार्टी से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनाव लड़ रहे हैं. वोटिंग शुरू होने से पहले ही थाईलैंड […]
नई दिल्ली: अमेरिका में आज 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव 2024 के लिए वोटिंग होगी. वहीं इस चुनाव पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी से उपराष्ट्रपति कमला हैरिस चुनाव मैदान में है. तो रिपब्लिकन पार्टी से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनाव लड़ रहे हैं. वोटिंग शुरू होने से पहले ही थाईलैंड के मशहूर बेबी हिप्पो मू डेंग ने अमेरिकी चुनाव के विजेता को चुन लिया है और उन्होंने भविष्यवाणी भी कर दी है. अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
थाईलैंड के फेमस बेबी हिप्पो मू डेंग ने अमेरिकी चुनाव को लेकर चौंकाने वाले भविष्यवाणी कर दी है. बेबी हिप्पो ने डोनाल्ड ट्रम्प और कमला हैरिस के बीच हो रहे चुनाव में विजेता चुन लिया है. बता दें बेबी हिप्पो ने रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को विजेता चुना है.
Moo Deng, famous baby hippo, predicts Donald Trump will win the election. pic.twitter.com/UqUnRhU0Nr
— The Rabbit Hole (@TheRabbitHole84) November 4, 2024
दरअसल, थाईलैंड के चोनबुरी प्रांत में खाओ खियो ओपन जू के संचालकों ने दो तरबूज रखे और उन पर स्थानीय भाषा में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस का नाम लिख दिया. म्यू डेंग ने बिना किसी हिचकिचाहट के तरबूज की तरफ बढ़ता है और ट्रंप के नाम लिखे तरबूज को खाता है. अमेरिका में चुनाव से पहले मू डेंग ने अमेरिकी मतदाताओं का ध्यान आकर्षित किया है.
मू डेंग कौन है
मू डेंग थाईलैंड के चोनबुरी प्रांत में खाओ खियो ओपन चिड़ियाघर में रहने वाली हिप्पो है. इसका जन्म 25 जुलाई को हुआ था और वह चिड़ियाघर से जुड़े सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी फेमस हो गई है. जब से चिड़ियाघर ने पिग्मी हिप्पो मू डेंग का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करना शुरू किया है. तब से वह लगातार फेमस हो रही है.