नई दिल्ली। भारत का पड़ोसी अपने अजीबोगरीब हरकत से बाज नहीं आता है। शनिवार को लाहौर में AQI का स्तर 1900 के पार पहुंच गया, जो कि बेहद खतरनाक श्रेणी में आता है। वायु गुणवत्ता सूचकांक को इतना बढ़ा देखकर स्थानीय प्रशासन के पसीने छूट गए और वो सुरक्षा उपाय ढूंढने में लग गए। इन […]
नई दिल्ली। भारत का पड़ोसी अपने अजीबोगरीब हरकत से बाज नहीं आता है। शनिवार को लाहौर में AQI का स्तर 1900 के पार पहुंच गया, जो कि बेहद खतरनाक श्रेणी में आता है। वायु गुणवत्ता सूचकांक को इतना बढ़ा देखकर स्थानीय प्रशासन के पसीने छूट गए और वो सुरक्षा उपाय ढूंढने में लग गए। इन सबके बीच पाकिस्तान के एक मंत्री ने ऐसा बयान दे दिया, जिसे सुनकर आप अपना माथा पकड़ लेंगे।
पंजाब की वरिष्ठ मंत्री मरियम औरंगजेब ने लाहौर में बढ़ते प्रदूषण के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए भारत से आने वाली हवा जिम्मेदार है।
मंत्री मरियम ने कहा कि भारत से प्रदूषित धुंआ इधर आ रहा है, जिस कारण लाहौर में स्थिति खराब हो रही है। इस समस्या का हल तभी निकलेगा जब हम भारत से बात करेंगे। उन्होंने पाकिस्तान विदेश मंत्रालय को प्रदूषण के मुद्दे पर भारत सरकार से बात करने का सुझाव दिया।
बता दें कि लाहौर पाकिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा शहर है। दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में वो रविवार को टॉप पर पहुंच गया। इससे निपटने के लिए लाहौर प्रशासन ने फौरन कई अहम कदम उठाए। लाहौर में प्राथमिक विद्यालयों को एक हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया है। लोगों से घरों में रहने और मास्क लगाने की अपील की गई है। साथ में 50 फीसदी लोगों को वर्क फ्रॉम होम दिया गया है। प्रदूषण को कम करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे। अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसा, खाई में बस गिरने से 20 की मौत, कई घायल
बेटे ने नहीं की शादी तो पिता पहुंचा कोर्ट, बोला सर ये लोग नहीं दे रहे है… सुनकर उड़ा होश