नई दिल्ली: दिल्ली में लापरवाही से गाड़ी चलाने का एक बेहद खतरनाक मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार ने लाल बत्ती पार कर दी और दो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी। इस घटना में पुलिसकर्मी कार […]
नई दिल्ली: दिल्ली में लापरवाही से गाड़ी चलाने का एक बेहद खतरनाक मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार ने लाल बत्ती पार कर दी और दो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी। इस घटना में पुलिसकर्मी कार के बोनट से चिपके रहे और गाड़ी चलते रही, जिससे उनकी जान पर बन आई।
घटना के अनुसार, यह मामला दक्षिणी दिल्ली के बेर सराय इलाके का है, जहां शाम लगभग 7:30 बजे सहायक उपनिरीक्षक प्रमोद और हेड कांस्टेबल शैलेश चौहान वाहनों की नियमित जांच कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि एक मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स कार ने लाल सिग्नल को अनदेखा कर दिया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने कार चालक को रुकने का इशारा किया, लेकिन कार पहले धीमी हुई और फिर अचानक तेजी से चलने लगी, जिससे दोनों अधिकारी गाड़ी के बोनट पर गिर गए और वहां चिपके रहे।
दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस वाले कार की बोनट पर लटके हैं.
कार वाला अपनी धुन है. pic.twitter.com/dGjBejofTF
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) November 3, 2024
फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कार ने यू-टर्न लिया, जबकि पुलिसकर्मी उसे पकड़ने का प्रयास कर रहे थे और चालक से रुकने की विनती कर रहे थे। इस खतरनाक सफर में कार ने लगभग 20 मीटर की दूरी तक उन्हें घसीटा, जिसके बाद कार रुक पाई। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास, सरकारी अधिकारी के कार्य में बाधा और अन्य कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। इसके अलावा, मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कार की पहचान वसंत कुंज निवासी जय भगवान के नाम से पंजीकृत के रूप में हुई है। घटना के बाद घायल पुलिसकर्मियों को तुरंत इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है।
ये भी पढ़ें: हिंदू धर्म को किया तार-तार, भगवान से किया खिलवाड़, वीडियो देखने के बाद मचा बवाल