नई दिल्ली : सरकारी नौकरी की भारत में खूब डिमांड होती है. ज्यादातर युवाओं की पहली पसंद सरकारी नौकरी ही होती है. लेकिन जनसंख्या के लिए लिहाज से देखा जाए. भारत में बहुत कम लोगों को ही सरकारी नौकरी मिल पाती है.सरकारी नौकरी के लिए एक पद पर कई हजार आवेदन जमा होते हैं. अगर […]
नई दिल्ली : सरकारी नौकरी की भारत में खूब डिमांड होती है. ज्यादातर युवाओं की पहली पसंद सरकारी नौकरी ही होती है. लेकिन जनसंख्या के लिए लिहाज से देखा जाए. भारत में बहुत कम लोगों को ही सरकारी नौकरी मिल पाती है.सरकारी नौकरी के लिए एक पद पर कई हजार आवेदन जमा होते हैं. अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में है और तैयारी में जुटे हुए हैं. तो दिवाली के बाद अब आपके पास कहीं सुनहरे मौके हैं. चलिए आपको बताते हैं.
उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की 7401 पदों पर भर्ती निकली है. इसके लिए आवेदन दिए जाने शुरू हो चुके हैं. अधिकारी वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाकर आवेदन दिए जा सकते हैं. अंतिम तिथि 17 नवंबर है.
अगर आप डिफेंस फोर्स में भर्ती होने की तैयारी कर रहे हैं. तो आपके लिए इंडो तिब्बत बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी आइटीबीपी में एएसआई. कांस्टेबल, सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर और डिप्टी कमांडेंट की भर्ती निकली है. 14 नवंबर तक इसमें फॉर्म भर सकते हैं.
भारत सरकार के स्वामित्व वाली नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने असिस्टेंट के 500 पदों पर भर्ती निकाली है। किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 11 नवंबर है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी में प्रशासनिक सुधार, लोक निर्माण विभाग, उच्च शिक्षा विभाग और इस विभाग के लिए भर्तियां निकली हैं। इसके लिए 18 नवंबर तक आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर आवेदन किया जा सकता है।
अगर आप टीचिंग फील्ड से ताल्लुक रखते हैं तो आपके लिए नौकरी का बहुत अच्छा मौका है। उत्तराखंड में 600 से ज्यादा पदों पर सरकारी लेक्चरर की भर्ती निकली है। इसके लिए 7 नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें :-