नई दिल्ली : एक तरफ आम आदमी पार्टी दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल लोगों के बीच जाकर सरकार के कामों को उपलब्धियों के तौर पर पेश कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने […]
नई दिल्ली : एक तरफ आम आदमी पार्टी दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल लोगों के बीच जाकर सरकार के कामों को उपलब्धियों के तौर पर पेश कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल सरकार के खिलाफ ‘पोल-खोल’ अभियान चला रही हैं। अपने अभियान के तहत सांसद स्वाति मालीवाल दिल्ली के द्वारका विधानसभा क्षेत्र के एक रिटायर्ड आर्मी अफसर के घर पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने इलाके में गंदे और बदबूदार पानी को लेकर दिल्ली सरकार पर सवाल उठाए हैं। मालीवाल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह नल से पानी निकालती नजर आ रही हैं। यह पानी पूरी तरह काला था।
स्वाति मालीवाल ने वीडियो के कैप्शन में कहा, ‘मैं अभी द्वारका विधानसभा के एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर के घर आई थी, पूरे इलाके में महीनों से गंदा बदबूदार पानी आ रहा है।’ आगे उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘दिवाली पर सीएम ने अपने घर में नल से सीधा कोका कोला की सप्लाई करवा दी। हजारों परिवारों की दिवाली बर्बाद हो गई। मैं सीएम मैडम को दिवाली के तोहफे के तौर पर ये पानी की बोतल देने जा रही हूं।’
ये गंदा काला बदबूदार पानी द्वारका के एक Retired Army officer के घर से लाई हूँ, महीनों से पूरे इलाक़े को गंदा पानी पिला रही हैं @AtishiAAP
आज ये गंदा पानी इनके घर के बाहर फेंका है, साथ में ये बोतल भी घर के बाहर छोड़कर आई हूँ, CM मैडम इस पानी को पियो और जनता को दर्द समझो।
अगर ये… pic.twitter.com/6sDkA6FfH8
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) November 2, 2024
वीडियो में स्वाति मालीवाल कह रही हैं कि यह दिल्ली सरकार की नल से सीधे कोका कोला भेजने की योजना है। यह दिवाली पर सरकार की ओर से लोगों को तोहफा है। मालीवाल सेना के अधिकारी से बात करती हैं, इस दौरान वह उन्हें समस्या के बारे में बताते हैं और कहते हैं कि उन्होंने कई बड़े लोगों से इस बारे में शिकायत की है। मालीवाल उनसे पूछती हैं कि क्या यहां के विधायक कुछ नहीं करते।
स्वाति मालीवाल पानी को लेकर नाराजगी जताती हैं और कहती हैं कि वह यह काला पानी सीएम के पास लेकर जाएंगी और सीएम आतिशी चाहे यह पानी पिएं या नहाएं, उन्हें इसी पानी से अपने पाप धोने होंगे। इस दौरान वहां मौजूद लोग बताते हैं कि उन्होंने कई बार इसकी शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
सांसद मालीवाल सरकार पर हमला करते हुए कहती हैं कि 15 करोड़ रुपये की वाटर सेनिटेशन सप्लाई अपने घरों में लगवाएंगी और ये लोग जनता के लिए नल से काला पानी भेजते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया है। उन्होंने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि न तो सड़कें बनी हैं, न ही सफाई हो रही है, चारों तरफ कूड़ा-कचरा पड़ा हुआ है।
यह भी पढ़ें :