'नैट्रॉन झील' में गुलाबी पानी बहता है. यह दुनिया में अपने गुलाबी पानी के लिए काफी मशहूर है. यह झील तंजानिया में मौजूद है.
भारत के महाराष्ट्र में भी एक ऐसी झील है, जिसमें गुलाबी पानी बहता है. इस झील का नाम 'लोनार झील' है. यह एशिया की गुलाबी झील है.
पिंक झील ऑस्ट्रेलिया में है, जो अपने गुलाबी रंग के लिए जानी जाती है. इस झील का पानी किसी बर्तन में करने के बाद भी नहीं बदलता.
हीलियर झील यूक्रेन की एक नमक झील है. इस झील को भी इसके गुलाबी रंग के लिए जाना जाता है. यह पूरी दुनिया में काफी मशहूर है.
साल के कुछ महीनों में क्वायरिंग झील के एक तरफ का पानी गुलाबी रंग का होता है, जबकि दूसरी तरफ के पानी का रंग हल्का गुलाबी होता है.
क्वायरिंग गुलाबी झील कजाकिस्तान में है, जिसका पानी डुनालीला सलीना एक तरह के शैवाल के इसके अंदर रहने की वजह से गुलाबी रहता है.