राजधानी दिल्ली में दिवाली के बाद हर तरह स्मॉग की परत दिखाई दे रही है.

दिल्ली में दिवाली के बाद 1 नवंबर को सुबह AQI 700 पार पहुंच गया था.

आज आपको उन देशों के बारे में बताते हैं जहां जीरो प्रदूषण रहता है और वहां की हवा एक दम साफ है.

World Air Quality की 2023 के मुताबिक दुनिया में सिर्फ 7 ऐसे देश हैं जहां की हवा में जीरो प्रदुषण है.

इस लिस्ट में सबसे ऊपर है ऑस्ट्रेलिया है. ऑस्ट्रेलिया की आबादी 2 करोड़ 67 हजार है.

ऑस्ट्रेलिया के बाद इस लिस्ट में यूरोप के देश एस्टोनिया का नाम शामिल है. तीसरे नंबर पर फिनलैंड आता है.

इस के बाद ग्रेनाडा, आइसलैंड, मॉरीशस और न्यूजीलैंड भी प्रदूषण फ्री देशों में शामिल है.

प्यूर्टो रिको, बरमूडा और फ्रेंच पोलिनेशिया  सुरक्षित आईलैंड हैं जहां पर हवा एक दम साफ है.