बिहार: भूमि सर्वे कर्मियों के लिए दिवाली तोहफा, मानदेय 4000 से 10000 तक बढ़ा

नई दिल्ली: भूमि सर्वे कर्मचारियों के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने दिवाली तोहफा दिया है. अब विशेष सर्वेक्षण कर्मियों को बड़ी खुशखबरी मिली है कि कर्मियों का मानदेय 4000 से 10000 तक बढ़ा दिया गया है.

Advertisement
बिहार: भूमि सर्वे कर्मियों के लिए दिवाली तोहफा, मानदेय 4000 से 10000 तक बढ़ा

Deonandan Mandal

  • October 31, 2024 2:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 weeks ago

नई दिल्ली: भूमि सर्वे कर्मचारियों के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने दिवाली तोहफा दिया है. अब विशेष सर्वेक्षण कर्मियों को बड़ी खुशखबरी मिली है कि कर्मियों का मानदेय 4000 से 10000 तक बढ़ा दिया गया है. इससे करीब 13 हजार से ज्यादा संविदा कर्मियों और अधिकारियों को लाभ होगा. यह मानदेय बढ़ोतरी नए और पुराने सभी प्रकार के कर्मियों पर लागू होगा.

192 करोड़ का अतिरिक्त बोझ

यह मानदेय 1 अगस्त 2024 से लागू होगी, इससे यह जान सकते है कि कर्मियों को अगस्त, सितंबर और अक्टूबर महीने का अतिरिक्त मानदेय वेतन भी दिया जाएगा. विभाग की तरफ से दिए गए यह मानदेय बढ़ोतरी से सरकार पर 192 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ने वाला है. वहीं भू अभिलेख एवं परिमाण निदेशालय की तरफ से 30 अक्टूबर को पत्र जारी किया गया है, जिसमें राजस्व भूमि सुधार विभाग के नियंत्रण भू अभिलेख एवं निदेशालय ने विकास आयुक्त की अध्यक्षता में गठित त्रिस्तरीय समिति की बैठक में निर्णय लिया गया है कि भूमि सर्वे कर्मियों का मानदेय बढ़ाया जाए, इसके तहत कर्मियों का मानदेय बढ़ाया गया है.

इसमें विशेष सर्वे कानूनगो का मानदेय 32000 से 40000 कर दिया गया है, जबकि विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्ती पदाधिकारी को 55000 से 65000, विशेष सर्वे अमीन को 27000 से 35000, विशेष सर्वे लिपिक को 25000 से 30000, जूनियर अमीन को 18000 से 25000 और संविदा मोहरीर को 21000 से 25000 किया गया है.

आज दिवाली के दिन इन 6 राशियों की चमक गई किस्मत, मां लक्ष्मी की होगी कृपा, धन लाभ से हो जाएंगे मालामाल

Advertisement