आज हम आपको भारत के उस शहर के बारे में बताते हैं जहाँ उर्दू में रामायण का पाठ किया जाता है

दिवाली के मौके पर राजस्थान के बीकानेर में कुछ अनोखा देखने को मिलता है

यहाँ हिंदू धार्मिक ग्रंथ रामायण का उर्दू में अनुवाद करके लोगों को सुनाया जाता है

हर साल इसका आयोजन होता है जिसमें उर्दू कवि लोगों को उर्दू में रामायण सुनाते हैं

इस उर्दू रामायण को मौलवी बादशाह हुसैन ने साल 1935 में तैयार किया था

89 साल पहले लिखी गई इस रामायण को उस समय बीएचयू से गोल्ड मेडल मिला था

इसका आयोजन करने वाले लोगों का कहना है कि इसका उद्देश्य भाईचारे का संदेश देना है

इस बार इसे जिया उल हसन कादरी और दो अन्य मुस्लिम कवियों ने सुनाया