मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एनसीपी शरद पवार गुट ने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी ने सात उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। चौथी सूची में शरद पवार गुट ने पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को काटोल विधानसभा सीट से टिकट दिया है। एनसीपी शरद […]
मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एनसीपी शरद पवार गुट ने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी ने सात उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। चौथी सूची में शरद पवार गुट ने पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को काटोल विधानसभा सीट से टिकट दिया है।
एनसीपी शरद गुट ने अपनी चौथी सूची में माण से प्रभाकर घर्ग, काटोल से सलिल अनिल देशमुख, खानपुर से वैभव सदाशिव पाटिल, वाई से अरुणादेवी पिसल, दौंड से रमेश थोरात, पुसद से शरद मैद, सिंदखेड़ा से संदीप बेडसे को मैदान में उतारा है।
Maharashtra Election 2024: NCP-SCP ने 7 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की, जिसमें कटोल से महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के बेटे सलिल देशमुख भी शामिल हैं. #Maharashtra #Election2024 #NCP #SCP #inkhabar pic.twitter.com/LtMOSWrPMM
— InKhabar (@Inkhabar) October 28, 2024
इस सूची के साथ ही महाविकास अघाड़ी की ओर से कुल 267 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है। इसमें कांग्रेस ने अब तक 99 उम्मीदवारों की घोषणा की है। वहीं शिवसेना यूबीटी ने अब तक महाराष्ट्र की 85 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। जबकि एनसीपी शरद पवार गुट ने 83 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। इसके बाद एमवीए की ओर से 21 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की जानी बाकी है।
यह भी पढ़ें :
जम्मू में आतंकियों की दहशत, अखनूर में सेना की एंबुलेंस पर बरसाईं गोलियां
2025 में होगी जनगणना, धर्म-कास्ट के असल आंकड़े होंगे साफ! 2028 में पूरा होगा परिसीमन