नई दिल्ली: भारतीय त्योहारों की ख़ास बात ये है कि यहां हर शुभ अवसर पर मुंह मीठा किया और करवाया जाता है. इसलिए सभी को मिठाईयां खूब पसंद होती है. वहीं चाहे फिर वो चाशनी में लिपटी बर्फी हो, मलाईदार रसगुल्ला हो या कुरकुरी जलेबी ये मिठाईयां केवल स्वाद के लिए नहीं, बल्कि खुशियों को […]
नई दिल्ली: भारतीय त्योहारों की ख़ास बात ये है कि यहां हर शुभ अवसर पर मुंह मीठा किया और करवाया जाता है. इसलिए सभी को मिठाईयां खूब पसंद होती है. वहीं चाहे फिर वो चाशनी में लिपटी बर्फी हो, मलाईदार रसगुल्ला हो या कुरकुरी जलेबी ये मिठाईयां केवल स्वाद के लिए नहीं, बल्कि खुशियों को बांटने का एक मौका भी हैं। अगर आप भी दिवाली से पहले घर पर मिठाई बनाने का सोच रहे है तो इस स्पंजी रसगुल्ला की ये रेसिपी ज़रूर जान ले.
इसके बाद आप स्पंजी रसगुल्ले को खाने का आनंद उठा सकते है.
यह भी पढ़ें: त्योहारों के सीजन में खुलेआम बिक रहा नकली मावा, ऐसे करें असली की पहचान