मुंबई. भारतीय फिल्म निर्देशक मुनींद्र गुप्ता को इंटरनेशनल फिल्म एण्ड एंटरटेनमेंट फेस्टिवल ऑस्ट्रेलिया में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला है. गुप्ता को उनकी पहली ही फिल्म ‘एनएच 8- ए रोड टू निधिवन’ के लिए यह पुरस्कार मिला है.
मथुरा के निधिवन को ध्यान में रखकर बनाई गई यह पैरानॉर्मल थ्रिलर अप्रैल, 2015 में रिलीज हुई थी. फिल्म के प्रोड्यूसर सुनील गोयल और निहारिका झा ने गुप्ता को पहली ही फिल्म के लिए अंतरराष्ट्रीय फोरम में बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड मिलने की बधाई दी है.
अब एक्शन थ्रिलर बना रहे हैं मुनींद्र गुप्ता
निर्देशक मुनींद्र गुप्ता ने कहा, “ऑस्ट्रेलिया में मिले इस सम्मान से गदगद हूं. मैं इसलिए भी खुश हूं कि एक हिन्दी फिल्म और वो भी थ्रिलर जेनर की फिल्म को ये अवार्ड मिला है.” गुप्ता ने कहा कि इस अवार्ड से उनका खुद पर भरोसा बढ़ा है जिसका फायदा उन्हें अपनी अगली फिल्म में मिलेगा. गुप्ता की अगली फिल्म एक्शन थ्रिलर है.
निधिवन के बारे में कहा जाता है कि निधिवन में रोज रात श्रीकृष्ण की रासलीला होती है और उसे देखने वाला अंधा, गूंगा, बहरा, पागल और उन्मादी हो जाता है ताकि वह इस रासलीला के बारे में किसी को बता ना सके.