इजरायल ने ईरान पर बरपाया कहर, तेहरान समेत अन्य ठिकानों पर भीषण बमबारी, डर से कांपा खामनेई

नई दिल्ली। इजरायल ने शनिवार तड़के ईरान के सैन्य ठिकाने सहित राजधानी तेहरान के आसपास के शहरों में भीषण बमबारी की गई। IDF और अमेरिका के तरफ से हमले की पुष्टि की गई है। IDF ने बयान जारी कर कहा है कि ईरान की तरफ से महीनों तक लगातार हमले किए गए, उन्हीं के जवाब […]

Advertisement
इजरायल ने ईरान पर बरपाया कहर, तेहरान समेत अन्य ठिकानों पर भीषण बमबारी, डर से कांपा खामनेई

Pooja Thakur

  • October 26, 2024 7:23 am Asia/KolkataIST, Updated 4 weeks ago

नई दिल्ली। इजरायल ने शनिवार तड़के ईरान के सैन्य ठिकाने सहित राजधानी तेहरान के आसपास के शहरों में भीषण बमबारी की गई। IDF और अमेरिका के तरफ से हमले की पुष्टि की गई है। IDF ने बयान जारी कर कहा है कि ईरान की तरफ से महीनों तक लगातार हमले किए गए, उन्हीं के जवाब में यह एक्शन लिया गया है। ईरानी मीडिया ने भी हमले की जानकारी दी है।

रक्षा करने का अधिकार

ईरान के स्थानीय मीडिया के मुताबिक इजरायल ने तेहरान के पास कई सैन्य ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया है। IDF ने X पर पोस्ट करके बताया कि ईरान हमारे खिलाफ महीनों से लगातार हमला कर रहा था, यह उसी का जवाब दिया गया है। दुनिया के हर संप्रभु देश की तरह हमारे पास भी इजरायल के लोगों की रक्षा करने का अधिकार है।

अमेरिका को है पूरी जानकारी

वहीं इजरायल की तरफ से अमेरिका को भी हमले की जानकारी दी गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के अधिकारी ने बताया कि वाशिंगटन इजरायल की तरफ से लिए गए इस एक्शन को जानता है। व्हाइट हाउस स्थिति पर नजर बनाए हुए है। राष्ट्रपति बाइडेन को हमले का लगातार अपडेट दिया जा रहा है।

Advertisement