सरकार का बड़ा फैसला, अब पीएम मुद्रा योजना के तहत मिलेगा 20 लाख रुपये तक का लोन

नई दिल्ली: पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने दीपावली से पहले देशवासियों के लिए एक बड़ा फैसला किया है, सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन की लिमिट को बढ़ाकर सीधे डबल कर दिया है.

Advertisement
सरकार का बड़ा फैसला, अब पीएम मुद्रा योजना के तहत मिलेगा 20 लाख रुपये तक का लोन

Deonandan Mandal

  • October 25, 2024 3:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 weeks ago

नई दिल्ली: पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने दीपावली से पहले देशवासियों के लिए एक बड़ा फैसला किया है, सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन की लिमिट को बढ़ाकर सीधे डबल कर दिया है. इस फैसले के बाद पीएम मुद्रा योजना के तहत अब 10 लाख रुपये की जगह 20 लाख रुपये का लोन लिया जा सकेगा, शुक्रवार को वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि लोन की लिमिट में की गई बढ़ोतरी का उद्देश्य मुद्रा योजना को आगे बढ़ाना हैं.

कारोबारियों को होगा फायदा

वित्त मंत्रालय के मुताबिक इस कदम से छोटे कारोबारियों को फायदा होगा और कारोबार को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. इससे नए रोजगार के साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में भी मदद मिलेगी.

कौन ले सकता है लोन?

जो लोग अपना नया कारोबार शुरू करना चाहते हैं वे लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा जो लोग पहले से कारोबार चला रहे हैं वे लोग भी इस लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं. कारोबार के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एक बहुत अच्छा विकल्प है. इस लोन के लिए आप अपने नजदीकी बैंक या वित्तीय संस्थान से संपर्क करके आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः- कांच की बोतल और 10 रुपये में कोल्ड ड्रिंक, मुकेश अंबानी के बाजारु फंडे से उड़ी कंपनियों की नींद!

Advertisement