नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कल पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा वाली भारतीय टीम सीरीज में कमबैक करना चाहेगी। बता दें कि सीरीज का पहला टेस्ट मैच बेंगलुरू के चिन्नास्वामी में खेला गया था. जहां पर भारत को 8 […]
नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कल पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा वाली भारतीय टीम सीरीज में कमबैक करना चाहेगी। बता दें कि सीरीज का पहला टेस्ट मैच बेंगलुरू के चिन्नास्वामी में खेला गया था. जहां पर भारत को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। तो वहीं भारतीय जमीन पर 36 साल के लंबे अंतराल के बाद न्यूजींलैंड की टीम की यह पहली जीत थी।
पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट से मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम दूसरे मैच में बेहतरीन वापसी करना चाहेगी। दूसरे मैच में टीम पिच को लेकर काफी सतर्क रहना चाहेगी, इसकी वजह बेंगलुरू टेस्ट मैच की पहली पारी है। दरअसल बेंग्लुरू टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया सिर्फ 46 पर ढेर हो गई थी. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने भारत के पांच बल्लेबाज को अपना खाता भी नहीं खोलनें दिया था। घरेलू टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय टीम का 46 रन सबसे कम स्कोर है. इसके बाद हर कोई देखना चाहता है कि पुणे कि पिच पर टीम इंडिया कैसा खेल दिखाती है।
पुणे के एमसीए स्टेडियम में अब तक दो अंतराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेले गए है। जहां पर भारत को एक मैच में जीत तो वहीं एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। 2017 यहां पहला टेस्ट खेला गया था, जहां ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग की थी और फिर 333 रन से जीत हासिल की थी. स्टीव ओ कीफ ने मैच में कुल 12 विकेट लिए थे. साल 2019 में भारत ने साउथ अफ्रीका को पारी और 137 रन से हराया था. उस मैच में भारत ने पहले बैटिंग की थी और 5 विकेट के नुकसान पर 601 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की थी. आर.अश्विन ने छह विकेट और आर. जडेजा ने चार विकेट लिए थे।
ये भी पढ़ें: टेस्ट रैंकिंग में पंत ने कोहली को छोड़ा पीछे, सरफराज खान के रैंकिंग में हुआ बड़ा इजाफा