टेस्ट रैंकिंग में पंत ने कोहली को छोड़ा पीछे, सरफराज खान के रैंकिंग में हुआ बड़ा इजाफा

नई दिल्ली: आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग सरफराज खान के रैंक में बड़ा इजाफा हुआ। तो वहीं टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पतं ने टॉप 10 में अपनी जगह बना ली है। आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग जारी की है. जारी किए गए रैंकिंग में ऋषभ पंत और सरफराज खान को काफी फायदा हुआ है. […]

Advertisement
टेस्ट रैंकिंग में  पंत  ने कोहली को छोड़ा पीछे, सरफराज खान के रैंकिंग में हुआ बड़ा इजाफा

Yashika Jandwani

  • October 23, 2024 6:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग सरफराज खान के रैंक में बड़ा इजाफा हुआ। तो वहीं टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पतं ने टॉप 10 में अपनी जगह बना ली है।

आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग जारी की है. जारी किए गए रैंकिंग में ऋषभ पंत और सरफराज खान को काफी फायदा हुआ है. सरफराज ने लंबी छलांग लगाई है। वहीं ऋषभ पंत ने टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में जगह बना ली है। पतं ने टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. यशस्वी जयसवाल टॉप 5 की लिस्ट में शामिल हैं. भारत-न्यूजीलैंड के बीच बेंग्लुरू में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला गया था. इस मुकाबले में सरफराज और ऋषभ ने शानदार प्रदर्शन किया था.

तीन बल्लेबाज टॉप 10 में शामिल

आईसीसी ताजा टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के जो रूट टॉप पर हैं. तो वहीं भारत के तीन बल्लेबाज टॉप 10 में शामिल हैं. यशस्वी जयसवाल नंबर चार पर हैं. उन्हें 780 पॉइंट्स मिले हैं. तो वहीं ऋषभ पंत ने तीन स्थान की छलांग लगाकर विराट कोहली से भी आगे निकल गए हैं. पंत के पास 745 पॉइंट्स हैं. कोहली आठवें पायदान पर हैं. इन तीनों के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज टॉप 10 में शामिल नहीं है.

ICC Test Rankings Rishabh Pant overtakes Virat Kohli

सरफराज खान ने लगाई टेस्ट रैंकिंग में लबीं छलांग

सरफराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बैंगलोर टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था. सरफराज ने दूसरी पारी में 150 रन बनाए थे. सरफराज को इसका फायदा रैंकिंग में मिला है. अब संयुक्त रूप से वह 53वें स्थान पर पहुंच गए हैं. सरफराज खान ने टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में 31 स्थानों की छलांग लगाई है. यह उनके करियर में एक बड़ी सफलता है.

ये भी पढ़ें: पुणे टेस्ट में शुभमन गिल की वापसी पर गंभीर ने दिया अपडेट कहा….

Advertisement