हिट एंड रन केस में सलमान खान को बॉम्बे हाईकोर्ट ने बरी किया

बॉम्बे हाईकोर्ट ने सेशंस कोर्ट के फैसले को पलटते हुए सलमान खान को हिट एंड रन केस के सभी आरोपों से बरी कर दिया है. बता दें कि सेशंस कोर्ट ने सलमान खान को 5 साल की सज़ा सुनाई थी.

Advertisement
हिट एंड रन केस में सलमान खान को बॉम्बे हाईकोर्ट ने बरी किया

Admin

  • December 10, 2015 8:20 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

मुंबई. बॉम्बे हाईकोर्ट ने सेशंस कोर्ट के फैसले को पलटते हुए सलमान खान को  हिट एंड रन केस के सभी आरोपों से बरी कर दिया है. बता दें कि सेशंस कोर्ट ने सलमान खान को 5 साल की सज़ा सुनाई थी.

कोर्ट का फैसला सुन, फूट-फूट कर रो पड़े सलमान भाईजान

हाईकोर्ट के जज एआर जोशी ने फैसला सुनाते हुए कहा है कि सलमान को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है, क्योंकि अभियोजन पक्ष आरोप साबित करने में नाकाम रहा है और गवाहों के बयान, सबूतों से मेल नहीं खाते हैं.  इसलिए संदेह का लाभ आरोपी को मिलना चाहिए. 

फैसले के वक्त कोर्ट में सलमान खान भावुक हो गए थे. सलमान के साथ कोर्ट में उनके पिता सलीम खान, बहन अर्पिता और बॉडीगार्ड शेरा भी मौजूद थे. 

क्या था मामला ?

बांद्रा में 2002 में हुई सड़क दुर्घटना में दोषी सलमान ख़ान को इसी साल 7 मई को सत्र अदालत ने 5 साल की सज़ा सुनाई थी. बता दें कि सलमान ख़ान पर शराब पीकर कार चलाने और फिर फुटपाथ पर कार चढ़ाने का आरोप साबित हुआ था. इस दुर्घटना में एक की मौत हो गई थी जबकि 4 लोग घायल हुए थे.

 

Tags

Advertisement