नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर गढ़चिरौली के भामरागढ़ तहसील के कोपरी के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। खबरों के मुताबिक इस मुठभेड़ में 4 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, जबकि एक कमांडर घायल हुआ है जिसे नागपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने नक्सलियों की […]
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर गढ़चिरौली के भामरागढ़ तहसील के कोपरी के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। खबरों के मुताबिक इस मुठभेड़ में 4 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, जबकि एक कमांडर घायल हुआ है जिसे नागपुर रेफर किया गया है।
पुलिस ने नक्सलियों की गतिविधियों की खुफिया जानकारी मिलने के बाद नक्सल अभियान शुरू किया। आशंका है कि इस अभियान में नक्सलियों को भारी नुकसान हो सकता है।
नक्सल विरोधी विशेष दस्ता सी 60 को भी मुठभेड़ स्थल पर भेजा गया है, ताकि ऑपरेशन को और मजबूत किया जा सके। यह मुठभेड़ गढ़चिरौली जिले के भामरागढ़ तहसील के कोपरी के जंगलों में हुई, जिसे नक्सलियों का गढ़ माना जाता है। पुलिस की ओर से अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है और मौके पर सुरक्षा बलों की मौजूदगी बढ़ा दी गई है।
यह भी पढ़ें :-