लखनऊ/नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा और राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया है. रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए राम गोपाल ने एक सवाल के जवाब में चीफ जस्टिस को गाली दी है. राम गोपाल […]
लखनऊ/नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा और राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया है. रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए राम गोपाल ने एक सवाल के जवाब में चीफ जस्टिस को गाली दी है.
Mainpuri, UP: Reacting to CJI Chandrachud’s statement about praying to God for a resolution to the Ayodhya Temple issue, Samajwadi Party Rajya Sabha MP Ram Gopal Yadav says, “When you bring the dead back to life, they turn into ghosts and haunt the public. Many people talk like… pic.twitter.com/EGVEdeW2gK
— IANS (@ians_india) October 21, 2024
राम गोपाल के बयान पर बीजेपी बुरी तरह से भड़क गई है. भाजपा ने कहा है कि राम गोपाल यादव को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए. बीजेपी के अलावा कई हिंदू संगठनों ने भी राम गोपाल के बयान पर गुस्सा जाहिर किया है.
इससे पहले रविवार-20 अक्टूबर को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा था कि उन्होंने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद के समाधान के लिए भगवान के सामने प्रार्थना की थी. उन्होंने कहा कि अगर इंसान के अंदर आस्था हो तो फिर भगवान कोई ना कोई रास्ता निकाल ही देते हैं. बता दें कि सीजेआई चंद्रचूड़ पुणे जिले के खेड़ा तालुका में स्थित अपने पैतृक गांव में लोगों को संबोधित कर रहे थे.