नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(PCB) ने भारतीय टीम को प्रस्ताव दिया था कि वे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने पाकिस्तान आए. पीसीबी ने अपने ऑफर में कहा कि वे दिल्ली या चंदीगड़ में अपना सेट-अप कर ले. मैच खेलने के बाद अपने देश वापस चले जाएं. लेकिन एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने पाकिस्तान क्रिकेट […]
नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(PCB) ने भारतीय टीम को प्रस्ताव दिया था कि वे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने पाकिस्तान आए. पीसीबी ने अपने ऑफर में कहा कि वे दिल्ली या चंदीगड़ में अपना सेट-अप कर ले. मैच खेलने के बाद अपने देश वापस चले जाएं. लेकिन एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इस ऑफर को ठुकरा दिया है.
वहीं बीसीसीआई का साफ कहना है कि हमें ऐसा कोई आमंत्रण नहीं आया. हालांकि मैच खेलने का निर्णय बिल्कुल हमारे हाथ में नहीं है. भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने का फैसला पूरी तरह से भारत सरकार पर निर्भर करता है. वही बात करें पाकिस्तान की तो, उनके तरफ से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है. बीसीसीआई ने ये भी कहा कि पीसीबी को पहले ही अभास हो चुका है कि टीम इंडिया मना कर सकती है. लेकिन पाकिस्तान किसी भी हाल में चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रेड मॅाडल पर खेलने को राजी नहीं है.
बता दें की कुछ ही दिन पहले ICC के कुछ अधिकारी तैयारी का जायजा लेने पाकिस्तान गए थे. पाकिस्तान किसी भी हाल में इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी हाथ से नहीं जाने देना चाहता. हालांकि वह अपना माइंडसेट पहले ही बना चुके हैं कि भारत के चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान न आने पर उन्हें ICC से खरी-खोटी सुननी पड़ सकती है.
पीसीबी हर हाल में मेजबानी करना चाहता है, फिर चाहे भारतीय टीम ही चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के लिए कवालिफाई ही क्यों ना कर जाए. प्रस्ताव के मुताबिक भारत यदि पाकिस्तान जाता है तो उसके सारे मैच लाहोर में खेले जाने गद्दाफी में खेले जाएंगे और फाइनल मुकाबला भी इसी मैदान पर होगा.
ये भी पढ़े: Ind vs NZ: दूसरे टेस्ट में हो जाएंगे बाहर ऋषभ! ये जांबाज खिलाड़ी ले सकता है जगह