नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में रविवार रात आतंकियों ने डॉक्टर समेत 7 लोगों को मार दिया। घटना के बाद से घाटी में हड़कंप मचा हुआ है। आतंकी हमले में मारे गए लोगों की पहचान बड़गाम के शहनवाज अहमद, गुरदासपुर के गुरमीत सिंह, बिहार के मोहम्मद हनीफ और कलीम, कठुआ के शशि अब्रोल […]
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में रविवार रात आतंकियों ने डॉक्टर समेत 7 लोगों को मार दिया। घटना के बाद से घाटी में हड़कंप मचा हुआ है। आतंकी हमले में मारे गए लोगों की पहचान बड़गाम के शहनवाज अहमद, गुरदासपुर के गुरमीत सिंह, बिहार के मोहम्मद हनीफ और कलीम, कठुआ के शशि अब्रोल और जगतार सिंह, कश्मीर के फयाज अहमद के तौर पर हुई है। हमले में 5 लोग भी घायल हैं, जिनका श्रीनगर के अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हम आतंकियों को नहीं छोड़ेंगे।
जम्मू-कश्मीर के LG मनोज सिन्हा ने हमले को लेकर पोस्ट किया कि मैं गगनगीर में नागरिकों पर हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि इस घृणित कृत्य के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। हमने जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सुरक्षा बलों को पूरी छूट दी है। हमारे बहादुर जवान जमीन पर हैं और वो सुनिश्चित करेंगे कि आतंकवादियों को इसके लिए भारी कीमत चुकानी पड़े।
उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में सरकार गठन के अभी चार दिन ही हुए की आतंकियों ने कत्लेआम मचा दिया। यह हमला सियासी रूप से बहुत बड़ा है क्योंकि गांदरबल सीएम उमर अब्दुला का विधानसभा क्षेत्र है। बताया जा रहा है कि आतंकियों को उमर अब्दुला द्वारा विस्थापित कश्मीरी पंडित को वापस लौटने की बात हजम नहीं हो रही। जिस तरह से उमर अब्दुल्ला सबको साथ लेकर चलने की बात कर रहे हैं, इससे आतंकी बौखलाएं हुए हैं।
उमर अब्दुला के गांदरबल में आखिर क्यों बौखलाए हैं आतंकवादी, सच्चाई जानकार कांप उठेंगे हिंदू