नई दिल्ली: बात नसीब की होती है तो दक्षिण-अफ्रीका की टीम इस मामले में कोसो दूर नजर आती है, फिर चाहे वो महिला टीम हो या पुरुष टीम हो, पहले दक्षिण-अफ्रीका की पुरुष टीम को भारतीय टीम के खिलाफ हार मिली और कल महिला टीम के हाथ निराशा लगी. दरअसल, न्यूजीलैंड ने दक्षिण-अफ्रीका की महिला […]
नई दिल्ली: बात नसीब की होती है तो दक्षिण-अफ्रीका की टीम इस मामले में कोसो दूर नजर आती है, फिर चाहे वो महिला टीम हो या पुरुष टीम हो, पहले दक्षिण-अफ्रीका की पुरुष टीम को भारतीय टीम के खिलाफ हार मिली और कल महिला टीम के हाथ निराशा लगी. दरअसल, न्यूजीलैंड ने दक्षिण-अफ्रीका की महिला टीम को 2024 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में 32 रनों से हराकर वर्ल्ड कप अपने नाम किया.
दक्षिण- अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच ये वर्ल्ड कप का फाइनल दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ये फैसला अफ्रीका के लिए काफी गलत साबित हुआ. पहले बल्लेबाजी के लिए आई न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 158/5 रनों का स्कोर खड़ा किया. न्यूजीलैंड की तरफ से अमेलिया ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए हैं. अमेलिया ने अपनी पारी के दौरान 38 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके लगाए.
लक्ष्य के जवाब में उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा. न्यूजीलैंड के गेंदबाजी के सामने दक्षिण-अफ्रीका की टीम एकदम फिसड्डी साबित हुई. ओपनिंग के लिए आई अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट और तजमीन ब्रिट्स को बेहतर शुरूआत दिलाई. दोनों ने ही पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े. जिसके बाद तजमीन ब्रिट्स 7वें ओवर में आउट हुई. उसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला नहीं थमा.
इसके बाद कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट का विकेट 10वें ओवर में गिरा. वे 27 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 33 रन बनाकर आउट हुई थे. जिसके बाद लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे, जिससे दक्षिण अफ्रीका नहीं उबर पाई और फाइनल का खिताब हार गई. पहले पुरुष टीम को हार मिली अब महिला टीम के हाथ शिकस्त लगी.
ये भी पढ़ेः-2 से ज्यादा बच्चा पैदा करें…आखिर क्यों आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू यह कहने पर हुए मजबूर
समाधान नहीं मिला तो ईश्वर के सामने बैठ गया और.., CJI ने सुनाई राम जन्मभूमि फैसले की कहानी