नई दिल्ली: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के वेलकम इलाके में शनिवार शाम दो गुटों के बीच जमकर फायरिंग हुई। इस घटना में करीब 60 राउंड गोलियां चलीं, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। घटना के दौरान एक लड़की को भी गोली लग गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच […]
नई दिल्ली: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के वेलकम इलाके में शनिवार शाम दो गुटों के बीच जमकर फायरिंग हुई। इस घटना में करीब 60 राउंड गोलियां चलीं, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। घटना के दौरान एक लड़की को भी गोली लग गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, शनिवार शाम को राजा मार्केट वेलकम से गोलीबारी और झगड़े की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां गली में कई खाली कारतूस पाए गए। वहीं इस मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ के बाद पता चला कि गोलीबारी में इफरा नाम की 22 वर्षीय लड़की घायल हो गई है, जिसे तुरंत इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
#UPDATE | Delhi | Information was received today regarding the quarrel and firing at Z 2 and Raja Market Welcome. On receiving of information Senior Officer, ASI Vishal along with staff reached the place of occurrence, where empty cartridges were found in the street. On enquiry… https://t.co/EL6HYBj6t0
— ANI (@ANI) October 19, 2024
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि घटना जींस के थोक विक्रेताओं के बीच पैसों को लेकर विवाद से शुरू हुई थी। दोनों पक्षों के बीच कहासुनी ने गंभीर रूप ले लिया, जिसके बाद फायरिंग शुरू हो गई। पुलिस का कहना है कि इस गोलीबारी में दोनों पक्षों की ओर से ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
क्राइम टीम ने मौके से 17 सबूत इकट्ठा किए हैं, जिनमें खाली कारतूस, जिंदा कारतूस और मेटल के टुकड़े शामिल हैं। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि इस विवाद का मुख्य कारण व्यापारिक लेन-देन को लेकर विवाद था, जिसकी वजह से गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया। हालांकि फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस अन्य संदिग्धों की तलाश कर रही है।
Also Read…
जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल वाले प्रस्ताव पर LG ने दी मंजूरी, PM से होगी सलाह मशवरा