Karwa Chauth पर गलती से भी न दे पत्नी को ये तोहफा, नहीं तो मनाते-मनाते छूट जाएंगे पसीने

नई दिल्ली: करवा चौथ पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार और विश्वास को मजबूत करने वाला त्योहार है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं और शाम को चांद देखने के बाद पति के हाथों से पानी पीकर अपना व्रत तोड़ती हैं। इसके बाद पति अपनी पत्नी […]

Advertisement
Karwa Chauth पर गलती से भी न दे पत्नी को ये तोहफा, नहीं तो मनाते-मनाते छूट जाएंगे पसीने

Yashika Jandwani

  • October 19, 2024 5:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: करवा चौथ पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार और विश्वास को मजबूत करने वाला त्योहार है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं और शाम को चांद देखने के बाद पति के हाथों से पानी पीकर अपना व्रत तोड़ती हैं। इसके बाद पति अपनी पत्नी को खुश करने के लिए उसे उपहार देता है। हालांकि कुछ उपहार ऐसे होते हैं, जिन्हें देने से रिश्तों में दरार भी आ सकती है, इसलिए करवा चौथ पर सही उपहार चुनना बेहद जरूरी है। आइए जानते है ऐसे कौन कौन से उपहार है जो करवा चौथ के दिन पत्नियों को देने से बचना चाहिए।

काले रंग के कपड़े

करवा चौथ जैसे शुभ अवसर पर काले रंग के कपड़े देना अशुभ माना जाता है। काले रंग को परिवार और रिश्तों में नकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है। खासतौर पर जब पत्नी अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है, ऐसे में पति द्वारा काले कपड़े गिफ्ट करना परिवार में कलह पैदा कर सकता है। इसीलिए इस त्योहार पर काले रंग के कपड़े पत्नी को उपहार में नहीं देने चाहिए।

Black Clothes

सैंडल या जूते

महंगी सैंडल या जूते भले ही आपकी पत्नी को पसंद हों, लेकिन करवा चौथ पर इन्हें उपहार में देने से बचना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि जूते या चप्पल गिफ्ट करने से पति-पत्नी के बीच विवाद हो सकता है। अगर आप अपने रिश्ते को मजबूत रखना चाहते हैं, तो ऐसे उपहारों से दूर रहें, जो आपके रिश्ते में खटास पैदा कर सकते है.

चाकू या कैंची

नुकीली चीजें, जैसे कि चाकू या कैंची रिश्तों में कड़वाहट लाने का प्रतीक मानी जाती हैं। करवा चौथ का त्योहार प्रेम और समर्पण का होता है, इसलिए इस दिन कोई भी नुकीली चीज गिफ्ट करना रिश्तों में तनाव पैदा कर सकता है।

Gifts For Karwa Chauth

घड़ी गिफ्ट करना अशुभ

रूमाल और घड़ी गिफ्ट करना भी अशुभ माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इन चीजों को गिफ्ट करने से जीवन में बुरे दिन शुरू हो जाते हैं। इसलिए करवा चौथ पर इन चीजों को उपहार में न दें, ताकि आपका रिश्ता प्यारभरा बना रहे।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में JNU कैंपस के पास लगी आग, तीन लोग झुलसे

Advertisement