Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • इस करवा चौथ पर पाएं अपने चेहरे पर चांद जैसी चमक, अपने ये घरेलु नुस्खे

इस करवा चौथ पर पाएं अपने चेहरे पर चांद जैसी चमक, अपने ये घरेलु नुस्खे

नई दिल्ली : करवा चौथ के त्यौहार में बस दो दिन बाकी हैं। यह त्यौहार शादीशुदा महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। करवा चौथ पर महिलाएं आउटफिट से लेकर मेकअप तक हर चीज का ख्याल महिलाएं रखती हैं। इस करवा चौथ पर ग्लोइंग स्किन पाने के लिए सिर्फ मेकअप ही नहीं बल्कि स्किन केयर […]

Advertisement
इस करवा चौथ पर पाएं अपने चेहरे पर चांद जैसी चमक, अपने ये घरेलु नुस्खे
  • October 18, 2024 8:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली : करवा चौथ के त्यौहार में बस दो दिन बाकी हैं। यह त्यौहार शादीशुदा महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। करवा चौथ पर महिलाएं आउटफिट से लेकर मेकअप तक हर चीज का ख्याल महिलाएं रखती हैं। इस करवा चौथ पर ग्लोइंग स्किन पाने के लिए सिर्फ मेकअप ही नहीं बल्कि स्किन केयर रूटीन का भी ध्यान रखना जरूरी है।

अगर स्किन की सही देखभाल न की जाए तो समय से पहले ही त्वचा की चमक खत्म हो जाती है। दाग-धब्बे, मुहांसे और झुर्रियां दिखने लगती हैं। कई बार अगर आप त्वचा के प्रति लापरवाह हो जाते हैं तो समय से पहले ही त्वचा बूढ़ी दिखने लगती है। आइए आपको करवा चौथ से पहले कुछ एंटी-एजिंग टिप्स के बारे में बताते हैं, जो त्वचा को चमकदार बनाने का काम करते हैं।

खीरे और दही का फेस पैक

चेहरे से डार्क सर्कल और एंटी-एजिंग लक्षणों को दूर करने के लिए आप दही और खीरे का फेस पैक इस्तेमाल कर सकते हैं। खीरे को कद्दूकस में घीस के उसके बारीक टुकड़ो को दही में मिलाकर फेस पैक बना लें। इस फेस पैक को त्वचा पर 15 से 20 मिनट तक लगाकर रखना फायदेमंद होता है।

नारियल का दूध

बढ़ती उम्र वाली त्वचा को निखारने के लिए नारियल का दूध भी बेहद फायदेमंद होता है। नारियल के दूध में मिनरल्स और विटामिन होते हैं। नारियल का दूध चेहरे पर लगाने से त्वचा हाइड्रेट रहती है। इसे चेहरे पर लगाने के 20 से 25 मिनट बाद त्वचा को साफ कर लें। इसे टोनर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

पपीता फेस मास्क

पपीते में भरपूर मात्रा में एंटी-एजिंग गुण होते हैं। इसमें पाए जाने वाले एंटी-ऑक्सीडेंट त्वचा पर हो रही झुर्रियों को कम करते हैं। पपीते को मैश करके पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं। इससे भी काफी असर दिखता है।

गुलाब जल टोनर

गुलाब जल टोनर भी त्वचा पर लगाया जा सकता है। यह त्वचा से मृत कोशिकाओं को हटाने का काम करता है। आप इसे फेस मिस्ट के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इसमें नींबू का रस और ग्लिसरीन मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें :

ये कमजोरी महाराष्ट्र में BJP की लुटिया डुबोएगी! मोदी-शाह चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहे

Advertisement