Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • झांसी के दरोगा का ऑडियो वायरल, कहा हमारी पहुंच इतनी ऊपर तक है…

झांसी के दरोगा का ऑडियो वायरल, कहा हमारी पहुंच इतनी ऊपर तक है…

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक दरोगा का अभद्र भाषा का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक युवक से फोन पर बातचीत करते हुए गालियों का प्रयोग कर रहा है। बता दें वायरल ऑडियो में दरोगा आदेश राणा, जो बड़ागांव थाना क्षेत्र के पारीछा चौकी में तैनात है, […]

Advertisement
झांसी के दरोगा का ऑडियो वायरल, कहा हमारी पहुंच इतनी ऊपर तक है…
  • October 18, 2024 4:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक दरोगा का अभद्र भाषा का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक युवक से फोन पर बातचीत करते हुए गालियों का प्रयोग कर रहा है। बता दें वायरल ऑडियो में दरोगा आदेश राणा, जो बड़ागांव थाना क्षेत्र के पारीछा चौकी में तैनात है, युवक से किसी मामले पर बात कर रहा है और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए सुनाई दे रहा है।

अभद्र भाषा का इस्तेमाल

ऑडियो में दरोगा आदेश राणा युवक से कहता है कि उसने रोहन और पवन को बुलाया था और प्रभुदयाल को छोड़ दिया था, क्योंकि उसकी उम्र 68 साल है। वह दोनों व्यक्तियों पर कार्रवाई की बात करता है और प्रधान के बारे में भी चर्चा करता है। बातचीत के दौरान दरोगा अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए यह भी कहता है कि उसने इटावा का पानी पिया है और किसी से डरने वाला नहीं है।

ये लोग मेरा ट्रांसफर करा पाएंगे?

कॉल पर दरोगा ने कहा क्या सोच रहे होंगे कि हमारा ट्रांसफर करा देंगे तो इनमें इतना दम नहीं है कि ये लोग मेरा ट्रांसफर करा पाएंगे. हमारी सेटिंग इतनी ऊपर तक है कि सभी विधायक खड़े रह जाएंगे. आगे वो कहते है, तुम परेशान नहीं हो, हम सभापति से जुड़े हुए हैं. एक फोन पर सब लोग पेशाब छोड़ देंगे विधायक भी, चलो ठीक है हमारी बातें अपने तक ही रखना.

दरोगा को किया गया सस्पेंड

इस ऑडियो के वायरल होने के बाद मामले को संज्ञान में लेकर झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने जांच के आदेश दिए। एसएसपी के निर्देश पर प्राथमिक जांच के बाद दरोगा आदेश राणा को देर शाम सस्पेंड कर दिया गया है।

झांसी के पुलिस अधीक्षक (नगर) ज्ञानेन्द्र कुमार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बड़ागांव के पारीछा चौकी इंचार्ज का एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसे सुना गया है। इस पर एसएसपी ने संज्ञान लेते हुए रिपोर्ट की डिमांड है और थानाध्यक्ष बड़ागांव से रिपोर्ट मिलने के बाद सीओ सदर दरोगा के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करेंगे। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने इस पर सख्त कदम उठाते हुए दरोगा के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: कोठे पर जाकर… बीजेपी नेता दिलीप जायसवाल के बिगड़े बोल, प्रशांत किशोर पर दिया विवादित बयान

Advertisement