Advertisement
  • होम
  • खेल
  • 15 गेंदों में जड़ा था पचासा, काट दिया था मैदान पर गदर, इस कंगारू खिलाड़ी पर करोड़ों लुटा सकती है दिल्ली कैपिटल्स

15 गेंदों में जड़ा था पचासा, काट दिया था मैदान पर गदर, इस कंगारू खिलाड़ी पर करोड़ों लुटा सकती है दिल्ली कैपिटल्स

नई दिल्ली: आईपीएल के 18वें संस्करण का मेगा  ऑक्शन  को लेकर सभी क्रिकेट प्रेमी काफी उत्सुक हैं. बता दें कि BCCI ने रिटेंशन कि नई लिस्ट जारी की है.  जारी कि गई लिस्ट ने सबका रोमांच और भी ज्यादा बढ़ा दिया है. अब दिल्ली कैपिटल्स ने अपने रिटेंसन को लेकर एक नया अपडेट दिया है. […]

Advertisement
15 गेंदों में जड़ा था पचासा, काट दिया था मैदान पर गदर, इस कंगारू खिलाड़ी पर करोड़ों लुटा सकती है दिल्ली कैपिटल्स
  • October 17, 2024 1:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: आईपीएल के 18वें संस्करण का मेगा  ऑक्शन  को लेकर सभी क्रिकेट प्रेमी काफी उत्सुक हैं. बता दें कि BCCI ने रिटेंशन कि नई लिस्ट जारी की है.  जारी कि गई लिस्ट ने सबका रोमांच और भी ज्यादा बढ़ा दिया है. अब दिल्ली कैपिटल्स ने अपने रिटेंसन को लेकर एक नया अपडेट दिया है. श्रषभ पंत के साथ अक्षर पटेल के भी रिटेन किए जाने कि उम्मीद  है. हालांकि दिल्ली की फ्रैंचाइजी कि नजर एक युवा ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर के ऊपर भी बनी हुई है.

रिपोर्ट्स  कि माने तो सुत्रों के हवाले से खबर आ रही कि दिल्ली कैपिटल्स, श्रषभ पंत को 18 तो अक्षर पटेल को 14 करोड़ वहीं इंडिया के चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव को 11 करोड़ में खरीद सकती है. इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स  कि नजर ऑस्ट्रेलिया के 22 वर्षिये खिलाड़ी फ्रैजर मैकगर्क पर है. रिपोर्ट्स कि माने तो दिल्ली के मैनेजमेंट का प्लान फ्रैजर मैकगर्क पर राइट टू मैच कार्ड (RTM) का उपयोग कर अपने खेमे में शामिल करने पर होगी.

15 गेंदों में जड़ा था पचासा

फ्रैजर मैकगर्क  ने आईपीएल  2024 में 330 रन बना डाले थे. इस दौरान उनका औसत केवल 36.67 का रहा था. मैकगर्क  का स्ट्राइक रेट उनका चर्चा का विषय बना रहा था. बता दें कि मैकगर्क  ने पिछले सीजन 28 ताबड़तोड़ छक्के जड़े हैं. सबसे दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने 15 गेंदों में दोहरा शतक जड़ने का कारनामा 2 बार कर डाला था. दिल्ली कि तरफ से पारी कि शुरूआत करते हुए उन्होंने एकबार सनराइजर्स हैदराबाद तो वहीं एक बार मुंबई इंडियंस के खिलाफ 50 रन ठोका था.

ऑस्ट्रेलिया  के लिए किया डेब्यू

उनके शानदार प्रदर्शन के बाद वे काफी चर्चा में आए थे. जिसके बाद उनको ऑस्ट्रेलिया टीम में इंटरी मिली. हालांकि इस दौरान उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा . मैकगर्क ने 4 टी-20 मैचों में  महज 66 रन बनाए हैं. वहीं उन्होंने 2 वनडे मैच में 51 रन अपने नाम किया है. मैकगर्क काफी अक्रामक रवैये में बल्लेबाजी करते है और अपनी पारी को तेजी से आगे ले  जाकर सबका मन मोह लेते है.

Advertisement