चमोली/देहरादून: उत्तराखंड के चमोली में स्कूटी पार्किंग के मामूली विवाद ने सांप्रदायिक घटना का रूप ले लिया है. बताया जा रहा है कि चमोली के गौचर इलाके में अपनी दुकान के सामने स्कूटी पार्क कर रहे थे. इस दौरान वहीं मसाले के ठेला लगाने वाले शरीफ और उनके बेटे सलमान ने कैलाश को वहां स्कूटी […]
चमोली/देहरादून: उत्तराखंड के चमोली में स्कूटी पार्किंग के मामूली विवाद ने सांप्रदायिक घटना का रूप ले लिया है. बताया जा रहा है कि चमोली के गौचर इलाके में अपनी दुकान के सामने स्कूटी पार्क कर रहे थे. इस दौरान वहीं मसाले के ठेला लगाने वाले शरीफ और उनके बेटे सलमान ने कैलाश को वहां स्कूटी पार्क करने से मना कर दिया. इसके बाद दोनों के बीच बहस और फिर मारपीट शुरू हो गई.
दोनों पक्षों के विवाद ने देखते ही देखते सांप्रदायिक घटना का रूप ले लिया. इसके बाद बाजार से लेकर पुलिस चौकी ने हिंदू संगठनों ने जमकर हंगामा किया. फिर स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस को गौचर नगर क्षेत्र में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 लगानी पड़ी. पुलिस ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर 10 नवंबर तक गौचर में निषेधाज्ञा लागू रहेगी.
गौचर के पुलिस चौकी प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद ने मीडिया को बताया कि कैलाश बिष्ट की तहरीर के आधार पर सलमान, आरिफ समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. वहीं, चमोली के डीएम संदीप तिवारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जरूरी कार्रवाई की गई है. फिलहाल स्थिति हमारे नियंत्रण में है.