जम्मू-कश्मीर: सीएम बनते ही उमर अब्दुल्ला ने लिया ऐसा फैसला, हिंदू-मुस्लिम सब बोले- वाह जी वाह

श्रीनगर/नई दिल्ली: नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बुधवार-16 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इस दौरान सीएम बनते ही उमर ने ऐसा फैसला लिया है, जिसे सुनकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के डीजीपी को निर्देश दिया है कि उनके काफिले की वजह से आम […]

Advertisement
जम्मू-कश्मीर: सीएम बनते ही उमर अब्दुल्ला ने लिया ऐसा फैसला, हिंदू-मुस्लिम सब बोले- वाह जी वाह

Vaibhav Mishra

  • October 16, 2024 4:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

श्रीनगर/नई दिल्ली: नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बुधवार-16 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इस दौरान सीएम बनते ही उमर ने ऐसा फैसला लिया है, जिसे सुनकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के डीजीपी को निर्देश दिया है कि उनके काफिले की वजह से आम जनता को कोई भी दिक्कत या परेशानी नहीं होनी चाहिए.

ग्रीन कॉरिडोर न बनाया जाए

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री बने उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, मैंने डीजी से बात की है कि जब मैं सड़क मार्ग से कहीं भी जाऊं तो कोई ग्रीन कॉरिडोर ना बने या यातायात न रुके. मैंने उन्हें सार्वजनिक असुविधा को कम करने और सायरन का उपयोग कम से कम करने का निर्देश दिया है.

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जीता चुनाव

बता दें कि हाल ही में खत्म हुए जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 सीटें जीती हैं. वहीं उसकी सहयोगी कांग्रेस को 6 और सीपीआईएम को एक सीट मिली है. इसके अलावा 4 निर्दलीयों ने भी उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार का समर्थन किया है.

यह भी पढ़ें-

30 साल पहले सिख लड़की से की थी शादी, अब टीवी एंकर के पीछे लट्टू हैं उमर अब्दुल्ला, जानें EX CM की लवस्टोरी

Advertisement