Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs NZ: विराट कोहली और केएल राहुल होंगे टीम से बाहर? जाने क्या होगा न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीए प्लेइंग 11

IND vs NZ: विराट कोहली और केएल राहुल होंगे टीम से बाहर? जाने क्या होगा न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीए प्लेइंग 11

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज आज यानी 16 अक्टूबर से शुरू हो रही है. मुकाबले की शुरुआत बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम से हो रही है. भारतीय समय अनुसार यह मुकाबला सुबह 9.30 बजे से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की प्लेइंग 11 गौर करने वाली होगी. क्या बेंगलुरु […]

Advertisement
IND vs NZ: विराट कोहली और केएल राहुल होंगे टीम से बाहर? जाने क्या होगा न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीए प्लेइंग 11
  • October 16, 2024 8:31 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज आज यानी 16 अक्टूबर से शुरू हो रही है. मुकाबले की शुरुआत बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम से हो रही है. भारतीय समय अनुसार यह मुकाबला सुबह 9.30 बजे से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की प्लेइंग 11 गौर करने वाली होगी. क्या बेंगलुरु टेस्ट मैच से विराट कोहली और के एल राहुल का टीम से पत्ता कट सकता है? जाने क्या हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11.

बांग्लादेश और भारत के बीच खेली गई दो मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को बुरी तरह से हराया था. दो मैचों की सीरीज में केएल राहुल को सरफराज खान की जगह मौका दिया था. अब ऐसा माना जा रहा बेंगलुरु में होने वाले टेस्ट मैच में सरफराज खान को के एल राहुल की जगह मौका दिया जा सकता है. सरफराज खान ने ईरानी कप में शानदार दोहरा शतक जड़ अपना दावा मजबूत कर दिया है.

विराट होंगे बाहर?

बेंगलुरू टेस्ट में विराट का खेला जाना लगभग तय है. उनका टीम से बाहर होना नामुमकिन है , क्योंकि विराट कोहली जब तक टीम इंडिया में खेल रहे तब तक उनको रिप्लेस करना असंभव है. कोहली को प्लेइंग 11 में रहना लगभग तय है. कोहली बांग्लादेश के खिलाफ भी खेले थे, हालांकि उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था.

ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ओपनिंग करते दिख सकते है, शुभमन गिल वन-डाउन आ सकते है. मिडिल ऑर्डर की शुरुआत विराट कोहली के स्थान पर 4 नंबर से होगी. वहीं श्रषभ पंत नंबर 5 पर खेलते हुए दिखेंगे. वहीं अगर सरफराज खान को मौका मिला तो वो 6 नंबर पर खेलते दिखेंगे. बची हुई जिम्मेदारी जडेजा और अश्विन उनके बाद बाकी के लोग संभालते दिखेंगे.

ये होगा  बॉलिंग डिपार्टमेंट

बॉलिंग डिपार्टमेंट  की जिम्मेदारी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप के साथ टीम की तेज गेंदबाजी के नीव उप कप्तान जसप्रीत बुमराह समेत सभी गेंदबाजों पर होगी.

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल/सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन.

Advertisement