जयपुर से अयोध्या पहुंचे विमान में बम होने की सूचना से हड़कंप, सर्च ऑपरेशन जारी

जयपुर/अयोध्या: जयपुर से अयोध्या पहुंचे एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि इस विमान में 139 यात्री सवार थे, जिन्हें अयोध्या लैंड होते ही सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. फिलहाल सीआईएसएफ के जवानों ने विमान को अपने कब्जे में ले लिया […]

Advertisement
जयपुर से अयोध्या पहुंचे विमान में बम होने की सूचना से हड़कंप, सर्च ऑपरेशन जारी

Vaibhav Mishra

  • October 15, 2024 5:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

जयपुर/अयोध्या: जयपुर से अयोध्या पहुंचे एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि इस विमान में 139 यात्री सवार थे, जिन्हें अयोध्या लैंड होते ही सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. फिलहाल सीआईएसएफ के जवानों ने विमान को अपने कब्जे में ले लिया है. सर्च ऑपरेशन जारी है.

बम होने का मिला था मैसेज

अयोध्या एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि विमान के जयपुर से उड़ान भरने के बाद मैसेज मिला था कि इसमें बम है. इसके बाद विमान के अयोध्या में लैंड होते ही CISF के जवानों ने उसे अपने कब्जे में ले लिया. बम निरोधक दस्ता अभी विमान के अंदर चेकिंग कर रहा है.

चेकिंग से परेशान हुए यात्री

एयर इंडिया एक्सप्रेस की इस फ्लाइट में कुल 139 यात्री सफर कर रहे थे. फ्लाइट करीब 2 बजे अयोध्या के महर्षि वाल्मिकी एयरपोर्ट पर लैंड हुई. इस दौरान 30 मिनट तक यात्रियों को अंदर ही बिठाए रखा गया. फिर चेकिंग के बाद उन्हें बाहर आने दिया गया. यात्रियों ने एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि फ्लाइट में 70 फीसदी से ज्यादा यात्री 50 साल से अधिक उम्र के थे. विमान के अंदर बैठे-बैठे उन्हें घुटन महसूस होने लगी थी.

यह भी पढ़ें-

अयोध्या में नहीं बिकेगा मांस, क्या हिंदू-मुस्लिम में होगी तकरार, क्या सोच रही है सरकार!

Advertisement