दिल्ली में पीजीटी टीचर्स के 200 पदों पर भर्ती, मिलेगा एक लाख तक वेतन

नई दिल्ली : दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने और विशेष रूप से शिक्षकों की कमी को दूर करने ले लिए भर्ती अभियान की तैयारी की जा रही है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) द्वारा आयोजित इस भर्ती के तहत 200 विशेष शिक्षा पीजीटी(पीजीटी) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित […]

Advertisement
दिल्ली में पीजीटी टीचर्स के 200 पदों पर भर्ती, मिलेगा एक लाख तक वेतन

Manisha Shukla

  • October 15, 2024 4:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली : दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने और विशेष रूप से शिक्षकों की कमी को दूर करने ले लिए भर्ती अभियान की तैयारी की जा रही है।

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) द्वारा आयोजित इस भर्ती के तहत 200 विशेष शिक्षा पीजीटी(पीजीटी) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस भर्ती को मंजूरी दे दी है, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि दिव्यांग बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर मिले।

उपराज्यपाल ने दिए निर्देश

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में इस समय सीडब्ल्यूडी (children with disabilities) में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के 9500 से अधिक दिव्यांग बच्चे रजिस्टर्ड हैं। शिक्षा के इस क्षेत्र में केवल 283 पीजीटी शिक्षक ही उपलब्ध हैं, जबकि 301 पद स्वीकृत हैं। यह संख्या बताती है कि बच्चों की विशेष शिक्षा के लिए संसाधनों की जरूरत कितनी जरूरी है। उपराज्यपाल ने निर्देश दिए हैं कि इन रिक्तियों को तुरंत भरा जाए, ताकि शिक्षा में सुधार हो सके।

कब जारी होगा नोटिफिकेशन

यह भर्ती अभियान न केवल दिव्यांग बच्चों की शिक्षा में मददगार साबित होगा, बल्कि इससे दिल्ली सरकार के स्कूलों में शिक्षकों की कमी भी पूरी होगी। नए शिक्षकों को पे स्केल लेवल 8 के तहत 47,600 रुपये से 1,51,100 रुपये तक का वेतन मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस भर्ती का नोटिफिकेशन बहुत जल्द DSSSB द्वारा जारी किया जाएगा। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

 

यह भी पढ़ें :- 

हिजबुल्लाह का इजरायल के मिलिट्री बेस पर घातक हमला, 4 सैनिकों की मौत, 67 लोग घायल

Advertisement