नई दिल्ली। पाकिस्तान में 15-16 अक्टूबर को शंघाई सहयोग संगठन यानी SCO शिखर सम्मेलन होने जा रहा है। इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान पहुंच चुके हैं। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत के साथ अपने रिश्ते को लेकर बड़ा बयान दिया है। नवाज शरीफ […]
नई दिल्ली। पाकिस्तान में 15-16 अक्टूबर को शंघाई सहयोग संगठन यानी SCO शिखर सम्मेलन होने जा रहा है। इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान पहुंच चुके हैं। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत के साथ अपने रिश्ते को लेकर बड़ा बयान दिया है। नवाज शरीफ ने कहा कि अगर पीएम मोदी SCO शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए यहां आते तो बहुत अच्छा होता।
भारत के एक पत्रकार को दिए इंटरव्यू के दौरान नवाज शरीफ ने कहा कि मैं हमेशा से भारत के साथ अच्छे रिश्ते का समर्थन करता हूं। मुझे पूरी उम्मीद है कि हमारे बीच के रिश्ते सुधरेंगे और आने वाले समय में प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठकर बात करने का मौका मिलेगा। इस दौरान नवाज शरीफ ने पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि आज उनका मुल्क पूरी दुनिया से पैसे मांग रहा है, वहीं भारत चाँद पर जा पहुंचा है। भारत के पास 600 अरब डॉलर का खजाना है, जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं। हम यहां 1-1 अरब डॉलर के लिए कभी चीन तो कभी अरब देशों के सामने भीख मांग रहे। हमारी क्या इज्जत रह गई है?
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि नवाज शरीफ ने भारत के साथ संबंधों पर बात की है। वो पहले भी भारत-पाकिस्तान के बीच संबंध सुधारने पर बात कर चुके हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उन्होंने भारत के साथ वादा खिलाफी की थी। कारगिल युद्ध में जो भी हुआ वो सब पाकिस्तान की गलती थी। हम कुसूरवार हैं कि हमने लाहौर समझौते के बारे में नहीं माना।
एपीजे अब्दुल कलाम ने क्यों नहीं की शादी, फिर कैसे बने तीन बच्चों के पिता?
दिल्ली जाकर रो रहे हरियाणा कांग्रेसी, हुड्डा के मुंह पर लगाया ऐसा आरोप सुनकर भड़क जाएंगे राहुल