Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs NZ: कल से शुरू हो रही इंडिया-न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज, जाने प्लेइंग इलेवन, शेड्यूल मैच की पूरी डिटेल

IND vs NZ: कल से शुरू हो रही इंडिया-न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज, जाने प्लेइंग इलेवन, शेड्यूल मैच की पूरी डिटेल

नई दिल्ली: भारत ने हाल ही में बांग्लादेश को करारी शिकस्त देकर सीरीज अपने नाम की थी. अब भारतीय टीम के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती है. बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. भारत-ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी  से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ इंडिया की सीरीज काफी […]

Advertisement
IND vs NZ: कल से शुरू हो रही इंडिया-न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज, जाने प्लेइंग इलेवन, शेड्यूल मैच की पूरी डिटेल
  • October 15, 2024 9:24 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: भारत ने हाल ही में बांग्लादेश को करारी शिकस्त देकर सीरीज अपने नाम की थी. अब भारतीय टीम के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती है. बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. भारत-ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी  से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ इंडिया की सीरीज काफी अहम होने वाली है. कल से यानी 16 अक्टूबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की श्रृंखला शुरू होने वाली है. भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में प्वाइंट्स टेबल  में नंबर एक पर मौजूद है. न्यूजीलैंड को हराकर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप  में अपने आप को मजबूत रखनी चाहेगी.

शेड्यूल और लाइव,ब्रॉडकास्टिंग और स्ट्रीमिंग

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 16 से 20 अक्टूबर से खेला जाना है. यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है. वहीं दूसरा मैच 24 से 28 अक्टूबर को पुणे में खेला जाएगा. अगर बात करें इस सीरीज के आखिरी मैच की तो वो 1 नवंबर से 5 नवंबर के बीच मुंबई में खेला जाएगा. मैच इंडियन टाइम मेथड से 9.30 बजे खेला जाएगा. बात करें लाइव मैच की ब्राडकास्टिंग कि तो ये स्पोर्ट्स नेटवर्क 18 पर देखा जाएगा. यानी इस सीरीज का प्रसारण अधिकार स्पोर्ट्स नेटवर्क 18 के पास है. आप जियो सिनेमा पर भी इसकी लाइव स्ट्रिमिंग देख पाएंगे.

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय प्लेइंग 11

रोहित शर्मा(कप्तान) जसप्रीत बुमराह(उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, के एल राहुल, सरफराज खान, श्रषभ पंत(विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल(विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज

भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

टॉम लाथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, मिशेल सैंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउदी, केन विलियमसन और विल यंग, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, विल ओ’रुरके, अजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र

Advertisement