Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे बड़ा हादसा, पलटी बस, 40 यात्री घायल

लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे बड़ा हादसा, पलटी बस, 40 यात्री घायल

लखनऊ: कन्नौज जिले से गुजरने वाले लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है, जहां तेज रफ्तार के यात्रियों से भरी बस पटल गई. बता दें बिहार से पंजाब के भटिंडा जा यह स्लीपर बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। इस हादसे में करीब 40 लोग घायल हो गए, […]

Advertisement
लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे बड़ा हादसा, पलटी बस, 40 यात्री घायल
  • October 14, 2024 10:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

लखनऊ: कन्नौज जिले से गुजरने वाले लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है, जहां तेज रफ्तार के यात्रियों से भरी बस पटल गई. बता दें बिहार से पंजाब के भटिंडा जा यह स्लीपर बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। इस हादसे में करीब 40 लोग घायल हो गए, जिनमें से 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को पास के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, वहीं गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है।

बस में 45 यात्री थे सवार

हादसे की सूचना मिलते ही यूपीडा और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि यह बस बिहार से पंजाब के भटिंडा की ओर जा रही थी और देर शाम थाना तालग्राम क्षेत्र में डिवाइडर से टकरा गई। बस पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे के वक्त बस में 45 यात्री सवार थे, जिनमें से 21 को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि बाकी यात्रियों को मामूली चोटें लगी हैं।

कन्नौज के मेडिकल कॉलेज में भर्ती

कन्नौज के सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और घायलों को कन्नौज के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पुलिस लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और सभी घायलों की जानकारी अस्पताल से प्राप्त की जा रही है। फायर ब्रिगेड अधिकारी संदीप कुमार ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया, हमें सूचना मिली कि एक बस पलट गई है। हमने मौके पर पहुंचकर फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला और सभी को अस्पताल भेजा गया। बस में लगभग 100 यात्री सवार थे। यह बस बिहार से पंजाब के भटिंडा जा रही थी। वहीं इस दौरान ड्राइवर को नींद आने के कारण बस अनियंत्रित हो गई और हादसा हो गया।

ये भी पढ़ें: UP: रामलीला मंच पर राम और रावण के बीच असली लड़ाई, वीडियो वायरल

Advertisement