Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान में डिप्थीरिया का कहर, अब तक 8 बच्चों की मौत; अलर्ट

राजस्थान में डिप्थीरिया का कहर, अब तक 8 बच्चों की मौत; अलर्ट

जयपुर: राजस्थान के डीग जिले में डिप्थीरिया का कहर जारी है, यहां के बच्चों में डिप्थीरिया बीमारी फैलने लगा है.

Advertisement
Diphtheria
  • October 14, 2024 5:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

जयपुर: राजस्थान के डीग जिले में डिप्थीरिया का कहर जारी है, यहां के बच्चों में डिप्थीरिया बीमारी फैलने लगी है. इस बीमारी से एक बालिका सहित 8 बच्चों की मौत हो चुकी है. वहीं डिप्थीरिया बीमारी को लेकर चिकित्सा विभाग हरकत में आ गया और हेल्थ डिपार्टमेंट जयपुर की टीम गांवों में पहुंच गई, जहां डिप्थीरिया बीमारी से बच्चों की मौत हुई थी. संदिग्ध बच्चों का सैंपल लिया और साथ ही टीकाकरण शुरू कर दिया.

इन बच्चों की हुई मौत

डिप्थीरिया बीमारी से डीग जिले के नगर निवासी सुमित (6) पुत्र बाबू, मोनीष (3) पुत्र शरीफ, पहाड़ी निवासी आशिफ़ा (6) पुत्री आस मोहम्मद, दुन्दावल निवासी शेजान पुत्र वारिश खान, कांमा निवासी सुमित (7) पुत्र बनवारी लाल और 5 वर्षीय अकरीन की डिप्थीरिया से मौत हो चुकी है. इस बीमारी से एक अन्य बच्चे की भी मौत हो जाने की खबर है. गांव दुन्दावल निवासी शेजान की डिप्थीरिया बीमारी से उपचार के दौरान एसएमएस अस्पताल में मौत हो गई. इसका बड़ा भाई फैजान डिप्थीरिया बीमारी से ग्रसित हो गया और उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है.

गांवों में टीकाकरण

हेल्थ डिपार्टमेंट जयपुर टीम ने दुन्दावल गांव में पहुंचकर टीकाकरण शुरू कर दिया. इस संबंध में WHO के क्षेत्रीय को-ऑर्डिनेटर सुनील यादव ने कहा कि डिप्थीरिया बीमारी जीरो से 16 वर्ष तक के बच्चों में होती है, इसमें बच्चों के गले में सूजन, बुखार और खांसी होती है. ये जल्द ही विकराल रूप धारण कर लेती है, इससे बचाव के लिए हर महीने टीकाकरण किया जाता है, लेकिन कुछ लोग अपने बच्चों को टीका नहीं लगवाते हैं और इसी वजह से डिप्थीरिया से मौत हो जाती है. लोगों में जागरूकता नहीं है.

हिंदुओ सब एकजुट हो जाओ! दशहरा पर भागवत की दहाड़ से दहल उठे 57 इस्लामिक मुल्क


Advertisement