Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Video: आज मैं चोरी करने जा रहा हूं…कपल को लूटने पहुंचा शख्स उल्टा पिटकर लौटा

Video: आज मैं चोरी करने जा रहा हूं…कपल को लूटने पहुंचा शख्स उल्टा पिटकर लौटा

नई दिल्ली: चोर अक्सर चोरी करने का मौका ढूंढते रहते हैं, चाहे वो रास्ता हो या घर हो, मौका मिलते ही अपना हाथ साफ कर लेते हैं.

Advertisement
Video: आज मैं चोरी करने जा रहा हूं…कपल को लूटने पहुंचा शख्स उल्टा पिटकर लौटा
  • October 14, 2024 4:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: चोर अक्सर चोरी करने का मौका ढूंढते रहते हैं, चाहे वो रास्ता हो या घर हो, मौका मिलते ही अपना हाथ साफ कर लेते हैं. कई बार ऐसा होता है कि रास्ते में किसी को अकेला पाकर चोर उन पर हामला कर देते हैं और उनका समान लूटकर भाग जाते हैं, लेकिन इन दिनों चोरी का एक ऐसा मामला चर्चे में है, जहां एक कपल को लूटने आया चोर खुद फंस गया, इस दौरन कपल ने चोर को पकड़ लिया और जमकर कूट दिया, जिसका वीडियो  वायरल हो रहा है.

चोर की पिटाई

इस वीडियो में देख सकते है कि पति-पत्नी ने मिलकर चोर की पिटाई कर रहे है. यह वीडियो कब और कहां का है इस बात का अभी पता नहीं चल पाया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कपल सड़क किनारे रुका हुआ है, इसी दौरान एक बाइक सवार शख्स कपल के पास पहुंचता है और अपने पास से हथियार निकालने की कोशिश करने लगता है. ऐसे में कपल उस चोर के इरादों को भांप लेता है और बाइक सवार चोर की तबियत से खबर लेता है.

वीडियो पर आए लोगों के ऐसे-ऐसे कमेंट्स

कपल ने चोर के ही हेलमेट से उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी, जिसका वीडियो कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जो अब वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर लोगों का रिएक्शन खूब आये हैं, जहां कई लोगों ने कमेंट किया कि क्या चोर बनेगा रे तू, वहीं कुछ अन्य लोगों ने कहा कि इस चोर को यह चोरी जीवन भर याद रहेगी, बेचारे चोर ने गलत जगह पंगा ले लिया.

हिंदुओ सब एकजुट हो जाओ! दशहरा पर भागवत की दहाड़ से दहल उठे 57 इस्लामिक मुल्क

Advertisement