Advertisement
  • होम
  • टेक
  • WhatsApp पर आया चौंका देने वाला अपडेट, वीडियो कॉल पर सितारे जैसा चमक उठेगा चेहरा, ऐसे करें एक्सेस

WhatsApp पर आया चौंका देने वाला अपडेट, वीडियो कॉल पर सितारे जैसा चमक उठेगा चेहरा, ऐसे करें एक्सेस

नई दिल्ली: वीडियो कॉल के लिए व्हाट्सएप ने लो लाइट मोड को रोल आउट किया है। आप कम रोशनी में इस फीचर का इस्तेमाल करके वीडियो कॉल करने के लिए कर पाएंगे। वीडियो कॉलिंग में सुधार के लिए इस फीचर को प्लेटफॉर्म पर लाया गया है। आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में विस्तार […]

Advertisement
WhatsApp पर आया चौंका देने वाला अपडेट,  वीडियो कॉल पर सितारे जैसा चमक उठेगा चेहरा, ऐसे करें एक्सेस
  • October 14, 2024 11:59 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: वीडियो कॉल के लिए व्हाट्सएप ने लो लाइट मोड को रोल आउट किया है। आप कम रोशनी में इस फीचर का इस्तेमाल करके वीडियो कॉल करने के लिए कर पाएंगे। वीडियो कॉलिंग में सुधार के लिए इस फीचर को प्लेटफॉर्म पर लाया गया है। आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में विस्तार से।

 

आखिर क्या है लो-लाइट मोड

 

जैसा कि आपको पता है कि इस फीचर का नाम लो-लाइट मोड है और नाम से इस बात का पता चलता है कि वीडियो कॉल के लिए लो-लाइट मोड को WhatsApp पर अपडेट किया गया है। इस फीचर का उद्देश्य वीडियो कॉल के दौरान वीडियो की क्वलिटी में कम रोशनी वाली जगह में सुधार करना है। यह फीचर यूजर्स के लिए काफी काम का साबित हो सकता है। वीडियो कॉल के दौरान कम रोशनी वाली जगह में जब आप इस फीचर को इनेबल करेंगे तो यह फीचर ब्राइटनेस को बढ़ाएगा। इससे आपके चेहरे पर रोशनी पड़ेगी और वह ज्यादा विजिबल हो जाएगा।

Also Read…

सैमसन छू सकते हैं 20 करोड़ तक का आंकड़ा, जायसवाल को कर सकते हैं रिप्लेस जानिए पूरा मामला

 

इन यूजर्स के लिए उपलब्ध

 

इस फीचर से अंधेरे में भी सामने वाला व्यक्ति आपको आसानी से देख पाएगा। एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए वीडियो कॉल के लिए लो लाइट मोड फीचर उपलब्ध है। विंडोज ऐप पर इसकी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है, परंतु ब्राइटनेस को यूजर्स विंडोज वर्जन पर भी एडजस्ट कर पाएंगे। हर बार वीडियो कॉल के दौरान यूजर्स को इस मोड को ऑन करना होगा।

 

इनेबल करने का तरीका

 

1. सबसे पहले WhatsApp खोलें.
2. इसके बाद वीडियो कॉल करें.
3. फुल स्क्रीन पर अपने वीडियो कॉल फीड को ले जाएं.
4. इनेबल करने के लिए फिर लो-लाइट मोड को बल्ब आइकन पर टैप करें
5. यदि आप इसे ऑफ करना चाह रहे हैं तो बल्ब आइकन पर दोबारा टैप करें.

Also Read…

प्राइवेट पार्ट को किया घायल, जिसके बाद आने लगा खून, मासूम बच्ची को बनाया हवस का शिकार

लॉरेंस का डर क्या बॉलीवुड को लगा सताने, बाबा सिद्दिकी के मौत के बाद दिखा दहशत का माहौल!

Advertisement