Advertisement
  • होम
  • खेल
  • कंगारुओं ने चटाई भारतीय महिला क्रिकेट टीम को धूल,टी-20 विश्व कप से हो सकती है बाहर

कंगारुओं ने चटाई भारतीय महिला क्रिकेट टीम को धूल,टी-20 विश्व कप से हो सकती है बाहर

नई दिल्ली: भारतीय महिला टीम को विश्व कप में  ऑस्ट्रेलिया ने बुरी तरह से मात दे दी है. जिसके बाद टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दरअसल सेमीफाइनल में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम ने 9 रनों से टीम इंडिया को मात दे दी है. हालांकि टीम इंडिया अभी टूर्नामेंट से बाहर नहीं […]

Advertisement
कंगारुओं ने चटाई भारतीय महिला क्रिकेट टीम को धूल,टी-20 विश्व कप से हो सकती है बाहर
  • October 14, 2024 11:42 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: भारतीय महिला टीम को विश्व कप में  ऑस्ट्रेलिया ने बुरी तरह से मात दे दी है. जिसके बाद टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दरअसल सेमीफाइनल में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम ने 9 रनों से टीम इंडिया को मात दे दी है. हालांकि टीम इंडिया अभी टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई है. कप्तान हरमनप्रीत ने काफी प्रयास किया और मुकाबला आखिरी तक लेकर गई हालांकि टीम को मुकाबला जीता नहीं सकी. उन्होंने टीम के लिए 47 गेंदों में 54 रनों कि अहम पारी खेली.

मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी  करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के सामने 151 रनों का लक्ष्य रखा. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया टारगेट हासिल करने में विफल रही और मैच हार गई. ऑस्ट्रेलिया कि रेगुलर कप्तान इस मैच से बाहर थी. उनकी जगह मैक्ग्रा कप्तान थी. मैक्ग्रा ने 32 रन बनाए साथ ही एलिस पैरी ने भी 32 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से ग्रेस हैरिस ने सबसे ज्यादा 40 रनों की पारी खेली है.

आखिरी में रहा खराब प्रदर्शन

भारतीय टीम के सामने 152 रनों का लक्ष्य था. जिसके जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही टॉप ऑर्डर  के तीनों बल्लेबाज महज 47 रन पर आउट हो चुके थे. वहीं  बात करें टीम इंडिया के बल्लेबाजी की नींव कि तो स्मृति मंधाना  इस बार भी कुछ खास नहीं कर सकी. स्मृति मंधाना का जब विकेट गिरा उस वक्त टीम इंडिया का स्कोर 47 रन था. 3 विकेट खोने के बाद टीम इंडिया हरमनप्रीत कौर दीप्ति शर्मा के बीच 63 रनों महत्वपूर्ण की साझेदारी  हुई.

110 रनों का स्कोर पर टीम इंडिया मजबूत स्थित में दिख रही थी.  जिसके बाद अचानक टीम इंडिया के लगातार विकेट गिरना शुरू हुई. टीम इंडिया एक समय 110 रनों पर 3 विकेट थी. हालांकि अगले 31 रनों के अन्दर 6 विकेट गवा बैठी. खासतौर पर हरमनप्रीत का विकेट टीम को काफी भारी पड़ गया.

सेमीफाइनल से बाहर हो सकती है टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिया टीम काफी मजबूत नजर आती है, फिर चाहे वो पुरुष टीम हो या ऑस्ट्रेलिया कि महिला टीम हो. वहीं ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा वो अपने सारे मुकाबले जीतते हुए आ रहे थे. बता दें कि दूसरे स्थान के लिए भारत पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीत करारी टक्कर थी. पाकिस्तान का नेट रन-रेट काफी कमजोर है. जिससे भारतीय टीम के चांस काफी बढ़ गए हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद थी.

Advertisement