Advertisement

जेल में चल रहा था रामलीला का कार्यक्रम, मौका देखते ही कैदी हो गए फरार

हरिद्वार: हरिद्वार के रोशनाबाद जिला कारागार से शुक्रवार देर रात दो कैदियों के फरार होने की घटना ने जेल प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। बता दें फरार होने वाले कैदियों में रुड़की के पंकज और उत्तर प्रदेश के गोंडा निवासी राजकुमार शामिल हैं. वहीं पंकज को हत्या के मामले में आजीवन […]

Advertisement
जेल में चल रहा था रामलीला का कार्यक्रम, मौका देखते ही कैदी हो गए फरार
  • October 12, 2024 4:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

हरिद्वार: हरिद्वार के रोशनाबाद जिला कारागार से शुक्रवार देर रात दो कैदियों के फरार होने की घटना ने जेल प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। बता दें फरार होने वाले कैदियों में रुड़की के पंकज और उत्तर प्रदेश के गोंडा निवासी राजकुमार शामिल हैं. वहीं पंकज को हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा मिली थी और राजकुमार अपहरण के आरोप में विचाराधीन था।

दीवार फांद कर भागे कैदी

जानकरी के अनुसार, जब ये घाना घटी उस दौरान जेल में रामलीला का आयोजन हो रहा था और साथ ही जेल में कुछ निर्माण कार्य भी चल रहा था। इस दौरान निर्माण कार्य में इस्तेमाल की जा रही सीढ़ी को कैदियों ने भागने के लिए उपयोग किया। वहीं रामलीला के चलते अधिकांश जेलकर्मी कार्यक्रम में व्यस्त थे, जिसका फायदा उठाकर दोनों कैदी जेल की चारदीवारी पार कर फरार हो गए।

जेल प्रशासन की लापरवाही?

इस घटना के बाद जेल प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं और कहा जा रहा है कि सुरक्षा में भारी चूक के कारण कैदियों को भागने का मौका मिला। इस दौरान जब जेल प्रशासन को कैदियों के भागने की जानकारी मिली, तो तुरंत पुलिस को सूचित किया गया और हरिद्वार जिले में सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया। पुलिस ने फरार कैदियों की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की हैं और रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड तथा बाकी महत्वपूर्ण स्थानों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।

वहीं जिला मजिस्ट्रेट कर्मेंद्र सिंह ने इस घटना को प्रशासन की अनदेखी करार दिया है। उन्होंने कहा कि जेल में चल रहे निर्माण कार्य और रामलीला के दौरान सुरक्षा की उचित व्यवस्था नहीं की गई थी, जिसका फायदा उठाकर कैदी भाग निकले।

ये भी पढ़ें: गुजरात के मेहसाणा में बड़ा हादसा, दीवार गिरने से 7 मजदूरों की मौत

Advertisement