भारत के कई लोग अलग-अलग देश घूमने और छुट्टियां मनाने जाते हैं.
लेकिन जब आप एक देश से दूसरे देश जाते हैं तो भारत के पैसों को आपको दूसरे देश की करेंसी में एक्सेंज कराना पड़ता है.
करेंसी एक्सेंज कराने में कभी आपके देश के पैसे दूसरे देश में जाकर ज्यादा हो जाते हैं, तो यह कभी काफी कम हो जाते हैं.
भारत की करेंसी का नाम रुपया है और भारत के 1 रुपये की सबसे ज्यादा कीमत वियतनाम में है.
एशिया के देश वियतनाम की आबादी वर्ल्ड बैंक की 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक 9 करोड़ 82 लाख रही.
वियतनाम की करेंसी का नाम दोंग है. भारत के 1 रुपये वियतनाम जाकर 294 दोंग के बराबर हो जाते हैं.
भारत के 1 लाख रुपये की कीमत वियतनाम जाकर काफी बढ़ जाती है. यह 2 करोड़ 94 लाख दोंग हो जाती है.