Advertisement
  • होम
  • खेल
  • फेक इंजरी से जीता विश्व कप, श्रषभ पंत का फाइनल वाला टच

फेक इंजरी से जीता विश्व कप, श्रषभ पंत का फाइनल वाला टच

नई दिल्ली: भारतीय टीम ने 2024 में टी-20 विश्व कप फाइनल में धमाकेदार जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया था. टीम इंडिया बारबाडोस में खेले गए विश्व कप फाइनल में हुए रोमांचक मुकाबले में दक्षिण-अफ्रीका को गेंद और बल्ले दोनों से ही बेहतरीन प्रदर्शन कर मात दी थी. वहीं एक ऐसे वाकये कि बात […]

Advertisement
Risabh plan for World Cup
  • October 12, 2024 12:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: भारतीय टीम ने 2024 में टी-20 विश्व कप फाइनल में धमाकेदार जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया था. टीम इंडिया बारबाडोस में खेले गए विश्व कप फाइनल में हुए रोमांचक मुकाबले में दक्षिण-अफ्रीका को गेंद और बल्ले दोनों से ही बेहतरीन प्रदर्शन कर मात दी थी. वहीं एक ऐसे वाकये कि बात करेंगे जिससे बहुत लोग अंजान है, बता दें कि श्रषभ  पंत ने फाइनल में “फेंक इंजरी” का बहाना कर ‘टीम इंडिया की अलग तरीके से मदद की. अब पंत के रचाए खुद के ड्रामे की बात की है.

स्टार स्पोर्ट्स से एक इंटरव्यू के दौरान श्रषभ से वर्ल्ड कप फाइनल में उनकी फेक इंजरी को लेकर सवाल पूछा गया. जिसका जवाब देते हुए पंत ने बताया कि अचानक से मोमेंट सिफ्ट हो गया था. मैच हमारी पकड़ से बाहर जा रहा था. पिछले 2-3 ओवरों में काफी रन आ गए थे.

मैच में कराई थी भारतीय टीम की वापसी

बताते चलें मैच में एक मोमेंट ऐसा आया जब मैच भारतीय टीम कि गिरफ्त से बाहर जा ही रहा था. जब 24 गेंदों में 26 रनों की दरकार थी. सभी उम्मीद छोड़ बैठे थे. उसी वक्त अचानक पंत अपने घुटने पकड़ कर बैठ गए और मैदान पर फिजियो आया. फिजियो की कहानी बताते हुए पंत ने कहा, मैंने फिजियो से कह रहा था और टाइम लगाओ हमें थोड़ा टाइम जानबूझकर बर्बाद करना पड़ेगा.”उन्होंने पूछा घुटने ठीक है? मैंने बोला एक्टिंग कर रहा हूं.”

17 साल बाद खिताब कि हुई घर वापसी

बताते चले भारतीय टीम ने 17 साल के लंबे इंतजार के बाद टी 20 वर्ल्ड अपने नाम किया था. इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी में पहली बार आयोजित हुए टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया ने विश्व कप अपने नाम  किया था. इस  बार रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी 20 वर्ल्ड कप कि ट्रॉफी अपने नाम किया. दिलचस्प बात यह है कि धोनी कि कप्तानी वाली विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे और इस बार उन्होंने अपने कप्तानी में खिताब जीता और पूरे देश को प्राउड फील कराया.

Advertisement