Advertisement

आलिया भट्ट का हिटलर से कनेक्शन: परनाना चलाते थे विरोध में अखबार

नई दिल्ली: आलिया भट्ट की हालिया रिलीज फिल्म ‘जिगरा’ को दर्शकों और आलोचकों से सराहना मिल रही है। फिल्म में उनके शानदार अभिनय की हर तरफ तारीफ हो रही है। इसी बीच आलिया का एक दिलचस्प पारिवारिक इतिहास सामने आया है, जो हिटलर और नाजी जर्मनी से जुड़ा है। आलिया ने हाल ही में एक […]

Advertisement
आलिया भट्ट का हिटलर से कनेक्शन: परनाना चलाते थे विरोध में अखबार
  • October 11, 2024 11:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: आलिया भट्ट की हालिया रिलीज फिल्म ‘जिगरा’ को दर्शकों और आलोचकों से सराहना मिल रही है। फिल्म में उनके शानदार अभिनय की हर तरफ तारीफ हो रही है। इसी बीच आलिया का एक दिलचस्प पारिवारिक इतिहास सामने आया है, जो हिटलर और नाजी जर्मनी से जुड़ा है। आलिया ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनकी नानी का परिवार जर्मनी से था और उनके नाना हिटलर के खिलाफ एक अखबार चलाते थे।

हिटलर के खिलाफ अखबार

आलिया ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके नानी के पिता हिटलर और नाजी विचारधारा के खिलाफ थे। वर्ल्ड वॉर 2 के दौरान उन्होंने हिटलर के विरोध में एक अंडरग्राउंड अखबार चलाया, जिसके कारण उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था। आलिया के अनुसार, उनके नानी के पिता नाजी शासन के विरोधी थे और इसी वजह से उन्हें जेल में यातनाएं भी दी गईं। हालांकि उन्हें इस आधार पर रिहा कर दिया गया क्योंकि वे जर्मन नागरिक थे।

Alia Bhatt

देश से निकाला गया था परिवार

रिहा होने के बाद आलिया के नाना को जर्मनी से निर्वासित कर दिया गया। इसके बाद वे पहले चेकोस्लोवाकिया और फिर इंग्लैंड चले गए, जहां आलिया की मां का जन्म हुआ। बाद में आलिया की नानी और नाना भारत आकर बस गए और यहां से उन्होंने नई जिंदगी शुरू की।

आलिया के वर्क फ्रंट की बात करे तो वे अपनी अगली फिल्म ‘अल्फा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें उनके साथ बॉबी देओल और शरवरी वाघ नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन शिव रवैल कर रहे हैं। वहीं ‘जिगरा’ के बाद आलिया की इस फिल्म का भी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।

ये भी पढ़ें: दुर्गा पूजा पंडाल में मॉडल्स के कपड़ों को लेकर खड़ा हुआ विवाद, इतने बेहूदा कपड़े…

Advertisement