नई दिल्ली: रतन टाटा के निधन के बाद नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट्स का नया चेयरमैन बनाया गया है. इस खबर के बाद टाटा समूह के कई शेयरों में आज यानी शुक्रवार को बढ़ोतरी देखी गई है.
नई दिल्ली: रतन टाटा के निधन के बाद नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट्स का नया चेयरमैन बनाया गया है. इस खबर के बाद टाटा समूह के कई शेयरों में आज यानी शुक्रवार को बढ़ोतरी देखी गई है. बोर्ड द्वारा नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट्स का चेयरमैन नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है. अब “नोएल टाटा” समूह के दो सबसे महत्वपूर्ण चैरिटेबल संगठनों को नेतृत्व करेंगे क्योंकि उनके पास एक पहले थे.
आपको बता दें कि नोएल टाटा ने साल 1998 में ट्रेंट को सिंगल स्टोर से 700 से अधिक स्टोर्स तक विस्तारित करने में अहम भूमिका निभाई और स्टार बाजार, वेस्टसाइड और ज़ूडियो जैसे ब्रांडों के कई रिटेल वेंचर्स का नेतृत्व किया. आज ट्रेंट के शेयर 2.94% से 8,269.30 रुपये पर पहुंच गए. साल 2019 में सर रतन टाटा ट्रस्ट बोर्ड में नोएल शामिल हुए और टाइटन कंपनी के वाइस चेयरमैन बने, इसके बाद मार्च 2022 में वो टाटा स्टील के वाइस चेयरमैन बने.
टाइटन कंपनी के शेयर 1% से बढ़कर 3,491 रुपये पर पहुंच गए. वहीं वोल्टास के शेयर 0.60 % से 1,787.10 रुपये पर पहुंच गए. टाटा स्टील के शेयर 0.66 % से 161 रुपये पहुंच गए. टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर भी 2.66% से 7,108.30 रुपये पर पहुंच गए. अन्य कई टाटा समूह के शेयर भी एक कमजोर सत्र में ऊंचे स्तर पर चल रहे थे. वहीं टाटा मोटर्स के शेयर 0.27% से 931 रुपये पर पहुंच गए. टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर 0.66 % से 1,966.45 रुपये पर पहुंच गए. टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के शेयर 0.38% से 1,117.15 रुपये पर पहुंच गए.
ये भी पढ़ेः-नवरात्रि के आठवें दिन इस सरल तरीके से करें मां महागौरी की विधि विधान से पूजा, जानिए महत्व और कथा