Advertisement

Video: लड़कियों के वेश में ATM लूटने पहुंचे बदमाश, पहले कैमरे पर स्प्रे किया, फिर…

भोपाल: मध्य प्रदेश के उज्जैन में कृषि उपज मंडी के बाहर बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम को बदमाशों ने लूटने की कोशिश की. बदमाशों ने एटीएम तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे.

Advertisement
Video: लड़कियों के वेश में ATM लूटने पहुंचे बदमाश, पहले कैमरे पर स्प्रे किया, फिर…
  • October 11, 2024 6:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

भोपाल: मध्य प्रदेश के उज्जैन में कृषि उपज मंडी के बाहर बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम को बदमाशों ने लूटने की कोशिश की. बदमाशों ने एटीएम तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे. ये बात जानकर आपको हैरानी होगी कि दो बदमाश महिलाओं के वेश में एटीएम तोड़ने पहुंचे थे. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

वहीं इस संबंध में उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि मंडी के बाहर बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम में रात करीब तीन बजे दो बदमाश घुस गए. बदमाशों ने कैमरे पर काले पेंट का स्प्रे किया और एटीएम को तोड़ने की कोशिश की. इस बात की जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक दोनों बदमाश वहां से फरार हो गए.

तोड़फोड़ करने पर पहुंचते हैं सिग्नल

एटीएम से रुपये चोरी नहीं हुए हैं लेकिन बदमाशों की तलाश की जा रही है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र के मैनेजर शुभम जोशी ने चर्चा के दौरान कहा कि ATM मशीन में 20 लाख रुपये कैश था, जिसमें हाईटेक सुरक्षा इंतजाम किया गया है, अगर यहां पर किसी तरह की कोई तोड़फोड़ होती है तो सुरक्षा एजेंसी तक सिग्नल पहुंच जाते हैं. ऐसा ही आज सुबह हुआ है. जैसे ही सुरक्षा एजेंसी के पास सिग्नल पहुंचे तो उन्होंने तुरंत बैंक अधिकारियों को फोन किया. इसके अलावा पुलिस को भी खबर कर दी.

इसके बाद सुरक्षा एजेंसी ने एटीएम तोड़ते हुए सीसीटीवी कैमरे में दो बदमाशों को देखा तो अनाउंसमेंट के जरिए सचेत कर दिया और कहा कि आपकी हरकत कैमरे में कैद हो रही है और पुलिस वहां पहुंचने वाली है. ये बात सुनते ही बदमाश फरार हो गए.

ये भी पढ़ेः-नवरात्रि के आठवें दिन इस सरल तरीके से करें मां महागौरी की विधि विधान से पूजा, जानिए महत्व और कथा

Advertisement