Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कबूतर की मदद से चोरी की घटना को देता था अंजाम, 50 से अधिक घरों को कर दिया खाली

कबूतर की मदद से चोरी की घटना को देता था अंजाम, 50 से अधिक घरों को कर दिया खाली

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक शख्स ने 50 से अधिक घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है, चोरी करने का तरीका एकदम हटके है.

Advertisement
कबूतर की मदद से चोरी की घटना को देता था अंजाम, 50 से अधिक घरों को कर दिया खाली
  • October 11, 2024 3:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक शख्स ने 50 से अधिक घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है, चोरी करने का तरीका एक दम हटके है, जिसके बारे में आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी, दरअसल 38 वर्षीय परिवाला मांजा बेंगलुरु में कबूतरों की मदद से चोरी को अंजाम देता था. बताया जा रहा है कि वो ऐसे घरों को टारगेट करता था जो अधिकतर बंद रहते थे, हालांकि उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

करने का तरीका एक दम हटके

हसौर का रहने वाला परिवाला मांजा बेंगलुरु के नागरथपेट में किराए के मकान में रहता था, जो कबूतरों की मदद से चोरी करने से पहले घर की पहचान करता था और फिर घटना को शातिर तरीके से अंजाम देता था. किसी के दिमाग में ऐसा ख्याल भी नहीं आया होगा कि चोरी करने के लिए कबूतरों से भी सहारा लिया जा सकता है, इसी वजह से आज तक वो पकड़ा नहीं जा सका, लेकिन अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

परिवाला मांजा चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए कबूतरों का इस्तेमाल करता था, वो सबसे पहले कबूतरों को बिल्डिंग के पास छोड़ देता था, इसके बाद कबूतर उड़कर बालकनी में जाकर बैठ जाते थे और जब कोई उसे देखता था तो वो कहते थे कि वो अपने कबूतर को पकड़ने के लिए आया है. इस तरह वो लोगों का ध्यान अपनी ओर से हटा देता था और चालाकी से घरों में घुस जाता था.

जानें कैसे दिया चोरी को अंजाम

उसे जैसे ही किसी बंद घर की भनक लगती है तो वो तुरंत चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए पहुंच जाता था, दरवाजे को तोड़ने के लिए वो लोहे की रॉड का इस्तेमाल करता था. इतना ही नहीं लोहे की रॉड से घर की अलमारी जैसे चीजों को तोड़ने के लिए इस्तेमाल करता था, उसकी रणनीति इतनी प्रभावी थी कि उस पर कई शक भी नहीं करते थे. हालांकि उसे गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन चोरी करने की उसकी कहानी ने सबको हैरान कर दिया है.

ये भी पढ़ेः-नवरात्रि के आठवें दिन इस सरल तरीके से करें मां महागौरी की विधि विधान से पूजा, जानिए महत्व और कथा

Advertisement